- फैमिली मैन व अन्य फिल्मों में काम करते-करते बन गया एमडीएमए का बड़ा तस्कर
- पिछले कुछ सालों से आरोपी चल रहा था, एएनटीफ टीम ने दबोचा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ANTF यूनिट आगरा की टीम ने एक ऐसे तस्कर को मुंबई से गिरफ्तार किया है जो फैमिली मैन व अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में सहायक सलाहकार के रूप में काम करने की आड़ में मादक पदार्थ (MDMA) की तस्करी में लिप्त हो गया।
नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधिसूचना संकलन में सामने आया कि मूल रूप से देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी मानसिंह पुत्र बाबूलाल मादक पदार्थ MDMA की तस्करी करने के आरोप में फरार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ANTF के मुताबिक फरार चल रहे तस्कर मानसिंह की तलाश में ANTF यूनिट आगरा खोज में जुटी थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करीब एक साल से फरार चल रहा तस्कर मानसिंह मुंबई के मरीना इनक्लेव बिल्डिंग मालवानी में रहकर फैमिली मैन व अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में सहायक सलाहकार के रूप में काम कर रहा है।
इस सूचना पर ANTF के उपनिरीक्षक विनोद कुमार टीम के साथ मुंबई पहुंचे और हीरो बनकर तस्करी करने वाले तस्कर मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया। ANTF के अफसरों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर मानसिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है और वर्ष 2008 में मुंबई आकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने का ख्वाब देखा और कुछ फिल्मों में काम भी किया, लेकिन इसी दौरान उसकी एक शख्स से मुलाकात हुई और फिल्म छोड़ जरायम के दलदल में कूदकर मादक पदार्थ एमडीएमए का बड़ा तस्कर बन गया। एएनटीफ यूनिट आगरा के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
