ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदी समुदाय पर दो हथियारबंद हमलावरों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस भयावह घटना में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक हमलावर भी शामिल है। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए जवाबी कार्रवाई की। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, दोनों हमलावरों को गोली मारी गई। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गोलीबारी के दौरान एक आम नागरिक की बहादुरी ने कई लोगों की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक व्यक्ति जान की परवाह किए बिना हथियारबंद हमलावर की ओर बढ़ता है और उससे राइफल छीन लेता है। इसके बाद हमलावर को जमीन पर गिराकर काबू में कर लिया जाता है। पुलिस अधिकारियों ने इस नागरिक की बहादुरी की सराहना की है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में नॉर्थ बॉन्डी बीच पर कई शव बिखरे हुए नजर आ रहे हैं, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने एक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में की है। घटनास्थल से उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।

न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा के अनुसार, सिडनी के अलग-अलग अस्पतालों में 16 घायलों को भर्ती कराया गया है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसके हाथ में गोली लगी है। वहीं 62 वर्षीय महिला के पैर में गंभीर चोट आई है और एक व्यक्ति के सिर को गोली छूकर निकल गई। पुलिस ने बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों में संदिग्ध वस्तुएं मिलने की पुष्टि की है। एहतियातन इलाके में एक्सक्लूजन जोन लागू कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
घटना के बाद यहूदी समुदाय से जुड़े संगठनों ने सिडनी में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। यहूदी बोर्ड ऑफ डेप्युटीज ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और सामुदायिक संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं, मेलबर्न में होने वाला हनुक्का फेस्टिवल भी रद्द कर दिया गया है।
