संसद हमले की 24वीं बरसी: शहीदों को देश ने किया नमन

नई दिल्ली: आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे गंभीर आतंकी हमलों में से एक, संसद भवन हमले की 24वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को हुए इस कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आतंकियों का मकसद देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था को निशाना बनाना था, लेकिन सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और बलिदान ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेता विपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने एक स्वर में सुरक्षाबलों के साहस और बलिदान को नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश उन वीरों को याद कर रहा है जिन्होंने संसद पर हुए भीषण हमले के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जवानों की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा अतुलनीय थी और भारत हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।

उत्तराखंड में रेरा ने 163 प्रमोटर्स को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा

गृह मंत्री अमित शाह ने इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने अपने शौर्य से लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की और आतंकियों को करारा जवाब दिया। अमित शाह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र उनके त्याग को कभी नहीं भूलेगा। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान देशवासियों को देशप्रेम और एकता की प्रेरणा देता रहेगा।

13 दिसंबर 2001 की सुबह आतंकियों ने सफेद एम्बेसडर कार के जरिए संसद परिसर में घुसने की कोशिश की थी। शुरुआती धोखे के बावजूद, सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकियों को संसद भवन में घुसने से पहले ही मार गिराया। इस मुठभेड़ में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, लेकिन उन्होंने देश की गरिमा की रक्षा की।

homeslider National

धन्यवाद तिरुवनंतपुरम…’ NDA की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का बड़ा बयान

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने इस जीत को केरल की राजनीति के लिए एक “ऐतिहासिक क्षण” बताते हुए तिरुवनंतपुरम की जनता का खुले दिल से आभार […]

Read More
National West Bengal

कोलकाता में मेसी इवेंट बना हंगामे का केंद्र

 आयोजक हिरासत में; ममता सरकार ने रिफंड का किया ऐलान नया लुक ब्यूरो | कोलकाता के सॉल्ट लेक सिटी में फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी को देखने के लिए आयोजित कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब कार्यक्रम स्थल पर भारी अव्यवस्था, अफरा-तफरी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। हजारों की संख्या में पहुंचे […]

Read More
homeslider National

इंडिगो पर DGCA का बड़ा एक्शन: उड़ानों में लगातार अव्यवस्था के बीच चार FOI निलंबित

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय परिचालन संकट के दौर से गुजर रही है। शुक्रवार को एयरलाइन को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 54 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें से 31 आगमन और 23 प्रस्थान वाली उड़ानें थीं। यह स्थिति तब है जब गुरुवार को भी दिल्ली और बेंगलुरु से 200 से अधिक उड़ानें रद्द […]

Read More