लखनऊ में सजा हस्तशिल्प का मिनी इंडिया, 25 दिसंबर तक मौका!

  • लखनऊ में भारत हस्तशिल्प महोत्सव : एक छत के नीचे पूरा भारत, पर भीड़ अभी कम!

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। वृंदावन योजना शहीद पथ के पास CP-4 पार्किंग में पाँच से 25 दिसंबर तक भारत हस्तशिल्प महोत्सव” लग रहा है। कश्मीर के पश्मीना शॉल, काठ की नक्काशी, झांसी का ब्रासवेयर, कानपुर का लेदर वर्क, राजस्थानी क्रॉकरी, बनारसी साड़ी से लेकर हस्तनिर्मित ज्वेलरी तक-पूरे भारत की हस्तकला एक ही जगह सजी है।

क्वालिटी शानदार, दाम भी ज्यादातर जेब के अनुकूल। कश्मीरी दुकानदार सबजार अहमद ने मुस्कुराते हुए कहा कि भाईजी, अच्छी चीज कभी बहुत सस्ती नहीं होती, और बहुत सस्ती चीज कभी अच्छी नहीं होती।  यशवेन (झांसी), एम.ए. खान, फयान अहमद और ज़ुबैर अली (कानपुर) समेत दर्जनों कारीगरों का कहना है कि माल बढ़िया है, बस शुरुआती दिनों में प्रचार कम होने से ग्राहक कम आए।

कई दुकानदारों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा एक तो दुकानो के एलाटमेंट बैठकी का भाडा ज्यादा है। पब्लिक की इंट्री फीस टिकट भी ज्यादा है। वहां खरीददारी करने आयीं कई महिलाओं ने भी इंट्री टिकट रेट अधिक होने की बात कही। बहरहाल शुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले मेला मे दिन मे भीड बहुत कम,पर शाम को भीड हो जा रही है, 10 दिसंबर से आयोजन समिति ने स्थानीय अखबारों मे विज्ञापन व टेम्पो पर बैनर व माइक से प्रचार प्रसार शुरू करवाने से अब ग्राहकों की आवा जाही बढने की उम्मीद दुकान दारों मे जगी है।

Central UP

ओवरलोड भूसी वाहन: सड़क सुरक्षा के लिए बढ़ता खतरा

विजय कुमार बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में भूसी से लदे ओवरलोड ट्रकों की बढ़ती संख्या स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। जहांगीराबाद-बाराबंकी मार्ग पर रोजाना दर्जनों तेज रफ्तार ट्रक गुजरते हैं, जो निर्धारित भार से कहीं अधिक भूसी लादकर चलते हैं। इन वाहनों के कारण संकरी सड़क पर यातायात […]

Read More
Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष!

केंद्रीय नेतृत्व ने 2027 में अखिलेश यादव को रोकने के साथ योगी को भी घेरने की कोशिश की! मनोज श्रीवास्तव लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिये पंकज चौधरी का नाम आगे कर केंद्र ने 2027 में अखिलेश यादव के पीडीए को कड़ी टक्कर देने के साथ योगी की घेराबंदी का संकेत दिया है। उत्तर प्रदेश […]

Read More
Central UP homeslider Uttar Pradesh

अरे भाई सुनो! मैं कौन हूं… क्या आप मुझे जानते हो

SIR की सूची से गायब पत्रकार शेखर पंडित को नहीं मिल पा रही पहचान घर में मां, पत्नी का सूची में नाम, शेखर हुए गायब नया लुक संवाददाता लखनऊ। ‘अरे दीवानों मुझे पहचानों कहां से आया मैं हूं कौन’ ये डायलॉग भले ही अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म डॉन का है, लेकिन आज के तारीख में […]

Read More