- मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर ब्राउन सुगर बनाकर यूपी के अलग-अलग जिलों में करती सप्लाई
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र के फरीदपुर से STF की टीम ने काफी दिनों से मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर ) की सप्लाई करने वाली 50 हजार रुपए की इनामी महिला तस्कर नसरीन बानो उर्फ बादाम को गिरफ्तार किया है। इससे पहले STF टीम ने इस गिरोह से जुड़े एक तस्कर को जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया था। STF के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त महिला तस्कर को ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित फरीदपुर के पास से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े
बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर कार में ब्रेजा कार ने मारी टक्कर
उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के मुताबिक पकड़ी गई महिला तस्कर नसरीन बानो उर्फ बादाम राजधानी लखनऊ के मदयेगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला खदरा बड़ी पकड़िया की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह की सरगना है और पूछताछ में बताया कि वह इस गोरखधंधे में छह साल से लिप्त है। उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने बताया कि बीते 17 अक्टूबर 2025 को इस गिरोह में शामिल एक तस्कर को बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जबकि सरगना नसरीन बानो फरार चल रही थी। महिला तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार नसरीन बानो उर्फ बादाम ने पुलिस को बताया कि इसका एक संगठित गिरोह है जो मणिपुर से कच्चा माल लाकर उससे ब्राउन सुगर बनाकर बहराइच सहित अलग-अलग जिलों में सदस्यों के माध्यम से सप्लाई करवाती थी।
महिलाओं के भरोसे मादक पदार्थ की तस्करी
सूबे में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की जड़ें निरंतर मजबूत होती जा रही है। तस्करों और उनके आकाओं ने इस गोरखधंधे की बागडोर महिलाओं के हाथों सौंप दी है। गिरफ्तार नसरीन बानो उर्फ बादाम ने पुलिस के सामने अपना जुर्म इक़बाल करते हुए कहा कि वह पहले बड़े तस्करों के इशारे पर मादक पदार्थ की तस्करी करती, लेकिन कुछ समय बीतते ही वह खुद ही गैंग की लीडर बन गई।
