नया लुक ब्यूरो
रांची/कोडरमा। कोडरमा में साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को वीडियो कॉल पर ही ‘हाउस अरेस्ट’ कर 51 लाख रुपये ठग लिए। बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त सुरेश प्रसाद गुप्ता को जालसाजों ने खुद को दिल्ली पुलिस व CBI अधिकारी बताकर मानसिक रूप से डराया और फर्जी अदालत दिखाकर लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालसाजों ने कहा कि उनके आधार से अवैध खाता खोलकर करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है।
इसके बाद दंपति को किसी से बात न करने की चेतावनी देते हुए वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी में रखा गया। दो दिसंबर को कथित ‘सीबीआई जज’ के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस में पेश कर उनकी FD, बैंक बैलेंस, गोल्ड व शेयर की जानकारी ली गई। फिर सभी FDs तोड़कर 51 लाख रुपये मध्य प्रदेश के एक खाते में RTGS से भेजने का दबाव बनाया गया। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने कोडरमा थाना में कांड संख्या 210/25 दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
