- बिदौवा गांव के पास हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे में मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मोहनलालगंज क्षेत्र के बिदौवा गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित बिदौवा गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार दो युवक गिर पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की गई तो दोनों युवकों की पहचान कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र स्थित महोना गांव निवासी 34 वर्षीय ब्रजेश राजपूत पुत्र विश्राम सिंह व उपरोक्त निवासी 30 वर्षीय सोनू तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ब्रजेश राजपूत को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे साथी सोनू तिवारी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
