अमेरिका: पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने रचा खौफनाक प्लान,’सभी को मारो-शहीद बनो’

अमेरिका के डेलावेयर राज्य में एक पाकिस्तानी मूल के युवक ने पूर्ववर्ती विश्वविद्यालय पर सामूहिक गोलीबारी की भयानक साजिश रची थी। 25 वर्षीय लुकमान खान को 24 नवंबर की रात न्यू कैसल काउंटी के एक पार्क में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके ट्रक में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बॉडी आर्मर मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खान, जो पाकिस्तान में जन्मा लेकिन अमेरिकी नागरिक है, डेलावेयर विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र था। बचपन से अमेरिका में रहने वाले खान पर मशीन गन अवैध रखने का आरोप लगा है, और FBI जांच में जुट गई है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने खान के संदिग्ध व्यवहार पर ध्यान दिया। ट्रक की तलाशी में एक ग्लॉक पिस्तौल, 27 राउंड वाली मैगजीन, बॉडी आर्मर प्लेट्स और एक किट बरामद हुई, जो पिस्तौल को सेमी-ऑटोमैटिक राइफल में बदल सकती थी। सबसे चौंकाने वाला खुलासा एक हाथ से लिखी नोटबुक से हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (मुख्यालय) का विस्तृत नक्शा था, जिसमें प्रवेश-निकास के रास्ते चिह्नित थे। नोटबुक के पन्नों पर खौफनाक नारे लिखे थे – ‘सभी को मारो’, ‘शहीद बनना सबसे महान है’। साथ ही, गोलीबारी के बाद पुलिस से बचने की रणनीतियां भी उल्लिखित थीं, जैसे छिपने के स्थान और हथियारों का इस्तेमाल। पुलिस का मानना है कि यह योजना महीनों से तैयार की जा रही थी, जो युद्धक्षेत्र जैसी लग रही थी।

खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ‘शहीद’ होना उसके लिए सर्वोच्च लक्ष्य था। हालांकि, साजिश के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। पड़ोसी खान के बारे में बताते हैं कि पहले वह मिलनसार था, लेकिन हाल के महीनों में अकेला रहने लगा। एक पड़ोसी ने कहा, “वह अचानक चुप हो गया, जैसे कोई राज छिपा हो।” डेलावेयर विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्र के इस प्लान पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Crime News International

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तीन करोड़ के 20 सोने के बिस्कुट बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी नाकाम कर दी। 32 वीं बटालियन के जवानों ने पानी में छुपकर बॉर्डर पार कर रहे एक बांग्लादेशी तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया। 20 सोने के बिस्कुट […]

Read More
homeslider International

भारतीय दूतावास की सतर्कता से कंबोडिया में फंसे 81 भारतीयों को बचाया गया

शाश्वत तिवारी नोम पेन्ह। भारत के विदेश मंत्रालय और कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास ने कंबोडियाई अधिकारियों के सहयोग से 81 भारतीयों को जॉब स्कैम के चंगुल में से बाहर निकाला है। नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास ने 1 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा भारतीय दूतावास आज बावेट से 28 भारतीय नागरिकों को […]

Read More
International National

 श्रीलंका की पुकार पर दौड़ा भारत का स्वदेशी गर्व, विक्रांत बना मसीहा

भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। श्रीलंका में आए विनाशकारी चक्रवात ‘दित्वाह’ (Cyclone Ditwah) से प्रभावित लाखों लोगों तक त्वरित राहत पहुंचाने के लिए भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत INS विक्रांत, INS उदयगिरि और INS […]

Read More