गोमतीनगर: अस्मत लुटने के लिए दो नशेड़ियों ने की थी महिला की हत्या

  • पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का राजफाश कर दो कातिलों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस को घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा, मृतका का चप्पल व आधार कार्ड बरामद हुए हैं

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। गोमतीनगर क्षेत्र स्थित विशाल खंड दो में जिस महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी उसकी जान दो नशेड़ियों ने मिलकर की थी। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर गोमतीनगर पुलिस ने क्राइम व सर्विलांस टीम की मदद से दो ई-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर किया है। दोनों ने अपना जुर्म इक़बाल कर लिया है। पुलिस को इनके पास से घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा, मृतका का चप्पल व आधार कार्ड बरामद हुए हैं। सनद रहे कि एक दिसंबर 2025 को गोमतीनगर क्षेत्र के विशाल खंड दो में महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के आधार पर अलीगंज सेक्टर डी निवासी राकेश ने शव की पहचान अपनी 37 वर्षीय बहन रेखा वर्मा के रूप में की थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो एक ई-रिक्शा घटनास्थल से संदिग्ध हालात में दिखाई दिया था।

ये भी पढ़े

साइबर ठगों का कहर: 2024 में जनता से लूटे 22 हजार 845 करोड़ रुपये

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक यह घटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। डीसीपी पूर्वी शशांक के निर्देश पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर व पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने बुधवार को सर्विलांस की मदद से दो ई-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम कानपुर नगर जिले के कटरी गांव व हाल पता ग्वारी सब्जी मंडी निवासी देवेंद्र सिंह व सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित नई कालोनी कमलाबाद बरौली व हाल पता गोमतीनगर के विशाल खण्ड दो निवासी सूरज पाल बताया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी देवेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि वह 30 नवंबर 2025 की रात ई-रिक्शा लेकर नवाब पुरवा गांव के पास स्थित शराब के ठेके पर शराब लेने गया था कि इसी दौरान वहां पर एक लड़की ने रूकने का इशारा किया तो वह रिक्शा में बैठ गई।

वहीं से नशेड़ी हत्यारोपी की नीयत खराब हुई और अपने साथी सूरज के सहयोग से सुनसान जगह बनी झोपड़ी में ले गया और वहीं पर शराबियों ने खुद शराब पी और बेबस लड़की को भी शराब पीने के लिए मजबूर कर दिया। लड़की को शराब पिलाने के बाद दोनों ने उसकी अस्मत लुटने की कोशिश करने लगे कि रेखा हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों नशेड़ियों ने रेखा की हत्या कर दी और शव को ई-रिक्शा में लादकर विशाल खंड दो में फेंकने की बात स्वीकार किया है।

शहर में हर तरफ है नशेड़ियों और जुआरियों के अड्डे… अभियान चलाकर भी पुलिस नहीं कस सकी नकेल

शहर का हाईसिक्योरिटी जोन हो या फिर पॉश कॉलोनी। गोमतीनगर जैसे क्षेत्र में 37 वर्षीय महिला रेखा की हुई हत्या ने राजधानी में तेजी से बढ़ रहे नशेड़ियों के अड्डों के सवाल भी खड़ा किया है। इससे पहले हजरतगंज क्षेत्र स्थित पुराने डीजीपी मुख्यालय के पास नशेड़ियों ने जानकीपुरम निवासी 12वीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद मौत की नींद सुला दिया था। वर्ष 2014 में एक सुरक्षा गार्ड ने मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक महिला की दरिंदगी के बाद कत्ल कर दिया था। इन घटनाओं को लेकर चर्चा खत्म भी नहीं हो पाई थी कि अब गोमतीनगर क्षेत्र में दो नशेड़ियों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर सनसनी फैला दी थी। ताज्जुब की बात तो यह है कि घनी आबादी से लेकर सुनसान जगहों तक में नशेड़ियों के अड्डे हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस बेखबर नजर आ रही है।

Crime News International

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तीन करोड़ के 20 सोने के बिस्कुट बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी नाकाम कर दी। 32 वीं बटालियन के जवानों ने पानी में छुपकर बॉर्डर पार कर रहे एक बांग्लादेशी तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया। 20 सोने के बिस्कुट […]

Read More
Crime News Uttar Pradesh

बरेली: नकटिया नदी पुल के नीचे लाल बक्से में मिला शव

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के ठीक नीचे मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने नदी किनारे रखा लाल रंग का बक्सा खोला। अंदर 7-8 साल के बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि बच्चे की बायीं […]

Read More
Crime News Uttar Pradesh

बुजुर्ग महिला ने खूब किया संघर्ष, लेकिन लुटेरों के आगे घुटने टेक दिए

जानकीपुरम में सनसनीखेज वारदात ए अहमद सौदागर लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र स्थित सेक्टर आई निवासी 74 वर्षीय निलिमा श्रीवास्तव के गले पर कसाव और शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। […]

Read More