ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट लागू होने पर शासन ने 1994 बैच के IPS अधिकारी सुजीत पांडेय को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। कुछ महीने बाद उनका तबादला हुआ इसी दौरान तेज तर्रार IPS अफसर सुजीत पांडेय को प्रमोशन की मानों झड़ी लग गई।
यूपी कैडर के IPS अधिकारी सुजीत पांडेय ADG के पद पर कार्यरत रहे कि इसी दौरान नए साल से पहले ही उन्हें फिर प्रमोशन मिला और एक दिसंबर 2025 डीजी बनाया गया है। वर्तमान में आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय 30 जून से लखनऊ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के रूप में कार्यरत हैं।
