देहरादून। स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गिरफ्तार कर लिया है। सुमन के साथ दो और आरोपी मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा को भी षड्यंत्र में शामिल पाए जाने पर हिरासत में लिया गया है। यह केस तब CBI को सौंपा गया था जब उत्तराखंड सरकार ने इसे राज्य एजेंसियों से ट्रांसफर किया। CBI ने पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों, अदिल और उसकी बहन, से विस्तृत पूछताछ की। मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की भूमिका सामने आई है।
जांच में पता चला है कि परीक्षा से पहले आरोपी बहन–भाई की जोड़ी ने प्रश्नपत्र के कुछ हिस्से सुमन तक पहुँचाए थे, जिसके समाधान तैयार कराकर उन्हें परीक्षा देने बैठे आरोपी प्राइवेट उम्मीदवार तक पहुँचाया गया। सबूतों की पुष्टि के बाद CBI ने आज, 28 नवंबर 2025, को सुमन को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। CBI की टीम मामले की जांच प्रतिदिन आगे बढ़ा रही है और और भी खुलासे होने की संभावना है।
