- दो टूक लहजे में प्रेमिका का जवाब, मुझे तो अब वो पसंद है, तुम नहीं
- इतना सुनते ही टूट गया प्रेमी और चादर के फंदे से झूल गया इकलौता हृदय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में यशोदा नगर के ओ-ब्लॉक में उस वक्त चीखें गूंज उठीं, जब घर की इकलौती कमाई और इकलौता सहारा 17 साल का हृदय राय अपने ही कमरे में चादर का फंदा बनाकर झूल रहा था। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब सवा ग्यारह बजे की यह दिल दहला देने वाली घटना है। मां मंजू राय जब लाइट बंद करने कमरे में पहुंचीं तो बेटे का शव फंदे से लटकता देख उनके मुंह से सिर्फ एक चीख निकली और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
ये भी पढ़े
ये इश्क नहीं आसांः बहू के प्यार में पागल बाप बना जल्लाद, फावड़े से बेटे को काट डाला
परिवार के अनुसार उनके पिता ने बताया कि उनके बेटे हृदय की मौत की असली वजह उसकी प्रेमिका का वह आखिरी फोन कॉल था, जिसमें उसने साफ-साफ कहा,कि मुझे तुम अब पसंद नहीं हो, मुझे तुम्हारा दोस्त पसंद है। मरना है तो मर जाओ। हृदय ने जब रोते हुए कहा कि मैं मर जाऊंगा’, तो जवाब मिला ‘तो मर ही जाओ।’ यह पूरी बातचीत हृदय के फोन में रिकॉर्ड हो गई।
ये भी पढ़े
प्रेग्नेंट होने पर पहले कराया गर्भपात, फिर समाज के डर से शरीर पर डाल दिया तेजाब
मृतक हृदय के पिता नीरज राय ने बताया कि करीब एक साल पहले कन्नौज जिले में एक पारिवारिक समारोह में हृदय की मुलाकात वहां की एक लड़की से हुई थी। दोनों के बीच पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई, फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग गहरा गया। दोनों अक्सर मिलते भी थे। परिजनों का गंभीर आरोप है कि लड़की ने हृदय से लगातार पैसे लिए। महंगे गिफ्ट, रिचार्ज, बाहर घूमना खाना सब कुछ हृदय की जेब से होता था। लेकिन अचानक एक दिन लड़की ने रिश्ता तोड़ने का फैसला सुना दिया और हृदय के दोस्त के साथ अपनी नजदीकी की बात कही।
फांसी के वक्त भी आ रहा था प्रेमिका का कॉल
परिजनों ने बताया कि जब हृदय ने फंदा लगाया, उस वक्त भी उसका फोन लगातार बज रहा था और कॉल प्रेमिका की तरफ से ही आ रहा था। रिंगटोन की आवाज सुनकर ही मां कमरे की तरफ गई थीं। लाइट जलती देखकर दरवाजा खोला तो बेटे का शव लटकता मिला। चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी और दोनों बहनें वंशिका व नाभिका दौड़कर आईं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हृदय का मोबाइल कब्जे में लिया गया। उसमें मिली ऑडियो क्लिप और इंस्टाग्राम चैट को अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार अबतक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है, प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
