उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित देश के कई विशेष अतिथियों एवं VIP के शामिल होने के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। SP सोमेन्द्र मीना ने शनिवार को सीमाई थानों और बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। SP ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने ठूठीबारी थाना एवं इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र, परसा मलिक थाना क्षेत्र, बरगदवा थाना एवं बॉर्डर इलाके का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस बल एवं सीमा सुरक्षा दलों के साथ संयुक्त रूप से सीमा की संवेदनशीलता का मूल्यांकन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों व जवानों को निर्देशित किया कि सीमा पर आवागमन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग की जाए। किसी भी स्तर पर कोताही या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बल दिया कि आगामी ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा चक्र और मजबूत किया जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर विशेष नजर रखी जाए। SP मीना ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की प्रतिष्ठा और धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है।
इसलिए पुलिस का दायित्व पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, गश्त को मजबूत करने तथा बीट-डोमिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों को सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर चौकसी बरतने का निर्देश दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा है कि अयोध्या में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमाई क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। बॉर्डर से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सजग व सतर्क हैं। इसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है।
