PM मोदी द्वारा अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित देश के कई विशेष अतिथियों एवं VIP के शामिल होने के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। SP सोमेन्द्र मीना ने शनिवार को सीमाई थानों और बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। SP ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने ठूठीबारी थाना एवं इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र, परसा मलिक थाना क्षेत्र, बरगदवा थाना एवं बॉर्डर इलाके का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस बल एवं सीमा सुरक्षा दलों के साथ संयुक्त रूप से सीमा की संवेदनशीलता का मूल्यांकन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों व जवानों को निर्देशित किया कि सीमा पर आवागमन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग की जाए। किसी भी स्तर पर कोताही या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बल दिया कि आगामी ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा चक्र और मजबूत किया जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर विशेष नजर रखी जाए। SP मीना ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की प्रतिष्ठा और धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है।

इसलिए पुलिस का दायित्व पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, गश्त को मजबूत करने तथा बीट-डोमिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों को सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर चौकसी बरतने का निर्देश दिया।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा है कि अयोध्या में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमाई क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। बॉर्डर से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सजग व सतर्क हैं। इसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More
homeslider Purvanchal

निचलौल मदरसे में कथित तीन तलाक, वीडियो वायरल-कानून की धज्जियां उड़ाने पर क्षेत्र में हंगामा

उमेश चंद्र त्रिपाठी महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कथित तौर पर मदरसे में तलाक-ए-बिदअत कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय कस्बा निचलौल […]

Read More