जेल विभाग का हालः पैसा फेंक-तमाशा देख, अच्छी पोस्टिंग के लिए लग रही मोटी रकम

  • योगी जी देखिए, आपके नाक के नीचे खेल रहे हैं जेल विभाग के अधिकारी
  • मोटी रकम लेकर AIG जेल प्रशासन लगा रहे अधिकारियों की विशेष ड्यूटी
  • डेढ़ माह में लगाई दर्जनों अधिकारियों और कर्मियों की जेल पर ड्यूटी

राकेश यादव 

लखनऊ। प्रदेश के कारागार विभाग में अधिकारियों और कर्मियों की विशेष ड्यूटी आला अफसरों की वसूली का जरिया बन गई है। अपर महानिरीक्षक कारागार (AIG) प्रशासन मोटी रकम लेकर अधिकारियों की मनमाने तरीके से विशेष ड्यूटी लगाकर जेब भरने में जुटे हुए है। इसको लेकर अधिकारियों और कर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। मामला अनुशासन से जुड़ा होने की वजह से वसूली के इस गंभीर मामले पर चुप्पी साध रखी है। उधर विभाग के आला अफसर इस मसले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

ये भी पढ़ें

योगी के जीरो टॉलरेंस को ठेंगा दिखाता UP का ये बड़ा विभाग, माया के राज में था चर्चित

कारागार मुख्यालय के अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह ने स्थानांतरण सत्र के दौरान जमकर बेतरतीब तरीके से अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के तबादले किए। इसमें अधिकारियों से मोटी रकम लेकर उन्हें कमाऊ जेलों पर तैनात कर दिया गया। यही नहीं वसूली के चक्कर में एक एक जेलर का तीन तीन बार तबादला आदेश बदल दिया गया। आजमगढ़ जेल पर तैनात विकास कटियार, झांसी जेल पर तैनात कस्तूरी लाल गुप्ता इसका जीता जागता उदाहरण है। स्थानांतरण सत्र समाप्त होने के चंद दिनों बाद ही विशेष ड्यूटी लगाकर वसूली करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति की चीनी मिल संघ में उड़ाई जा रहीं धज्जियां

सूत्रों का कहना है जेलर प्रिय कुमार मिश्रा की महोबा जेल से प्रतापगढ़ विशेष ड्यूटी लगाई गई उन्हें फिर महोबा वापस कर दिया गया। इसी प्रकार राजेश कुमार की उन्नाव से महोबा ड्यूटी लगाई गई फिर उन्हें उन्नाव वापस कर दिया गया। केंद्रीय कारागार नैनी में विशेष ड्यूटी पर लगाए गए प्रदीप कश्यप की पहले आजमगढ़ जेल पर विशेष ड्यूटी लगाई गई। फिर उन्हें वापस कर कानपुर नगर जेल के जेलर अनिल पांडे को आजमगढ़ जेल भेज दिया गया।

अजय राय की जौनपुर जेल से केंद्रीय कारागार नैनी, विकास कटियार की पहले बागपत और उसके बाद फिरोजाबाद जेल पर विशेष ड्यूटी लगा दी गई। झांसी जेल पर तैनात कस्तूरी लाल गुप्ता का पहले फतेहगढ़ जिला जेल फिर सुल्तानपुर जेल और उसके बाद बागपत जेल भेज दिया गया। प्रयागराज जेल में भारी मात्रा में नगद धनराशि मिलने पर कार्यवाही करने के बजाए उनकी इटावा सेंट्रल जेल पर विशेष ड्यूटी लगा दी गई। यह तो बानगी है इसी प्रकार दर्जनों अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में जब प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई।

मनमाफिक जेल पहुंचाने के कई बार बदली गई ड्यूटी

प्रदेश के नए जेल मैनुअल में विशेष ड्यूटी लगाए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बाद भी AIG  जेल प्रशासन लगातार अधिकारियों की ड्यूटी लगा रहे है। सूत्रों का कहना है कि विशेष ड्यूटी दो या तीन माह के लिए लगाई जाती है। माह में पेशगी पहुंचाने वाले अधिकारियों को निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद भी वापस नहीं किया जाता है।  जबकि पेशगी नहीं देने वाले अधिकारियों को वापस कर दिया जाता है। महोबा और उन्नाव जेल इसका जीता जागता उदाहरण है। मोटी रकम देने वालों को कमाऊ जेल पर पहुंचाने के लिए कई कई बार ड्यूटी बदल भी दी जाती है। आजमगढ़ और झांसी में तैनात जेलर इसका जीवंत उदाहरण बने हुए है।

homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
Crime News Raj Dharm UP

सख्ती: कोडीन के इस्तेमाल को लेकर यूपी के 28 जिलों की 128 फर्मों पर मुकदमा दर्ज

सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देश पर औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं जब्त आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, अवैध दवाओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले अवैध नशे के […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

सख्ती: कोडीन के इस्तेमाल को लेकर यूपी के 28 जिलों की 128 फर्मों पर मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं जब्त आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, अब तक 128 एफआईआर दर्ज  अवैध दवाओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले […]

Read More