विकास कार्यों में अड़चन डालने का आरोप
लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय चुनाव अभी दूर हैं पर फिजा में प्रधानी चुनाव का रंग अभी से चढ़ने लगा है। मैनपुरी में एक गांव के प्रधान ने नाले के एक विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के खिलाफ विकास काम में बाधा डालने और जाने से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज करा दी है। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल है इसलिए पुलिस भी थोड़ा संभल कर चल रही है।
ये भी पढ़े
दरिन्दगी : नाबालिग बच्ची के साथ मां के प्रेमी ने किया रेप…सुनकर उड़ जाएंगे होश
मामला कुछ इस तरह है। मैनपुरी के कोसमा मुसलमन ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य हैं। यहां एक महाविद्यालय के पास एक नाला निकला हुआ है। इस नाले के जरिए सैकड़ों बीघा जमीन के चारागाह का पानी बाहर निकलता है। गांव के प्रधान का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के अनिल यादव और उनके साथियों ने नाले पर सीसी डालवा दी थी, जिससे नाले का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है।
ये भी पढ़े
ऐसे में किसानों की फसल को खराब होन का खतरा है। प्रधान का कहना है कि जब उसने कुछ लोगों की मदद से इस नाले को खोलने का काम शुरू किया तो अनिल यादव अपने साथियों संग आ गए और विरोध करने लगे। गांव प्रधान का आरोप है कि इसी बात को लेकर इन लोगों ने उन्हें धमकियां दीं और जान से मारने की कोशिश की। मैनपुरी में इस मामले को लेकर काफी हलचल है और यह एक हाई-प्रोफाइल मामला बन चुका है। पुलिस की जांच जारी है पुलिस किस दिशा में जांच करती है और क्या आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाती है।
