भाई-बहन पर थप्पड़ों की बौछार, फ्लैट में जबरन घुसे दबंगों की गुंडई

  • मड़ियांव थाना क्षेत्र का मामला,स्कूटी खड़ी करने को लेकर था विवाद
  • पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो युवती ने वीडियो बनाकर वायलर किया

लखनऊ। राजधानी में बैखौफ युवकों का झुंड एक फ्लैट में जबरन घुसता है। फ्लैट में भाई-बहन थे युवकों ने दोनों के साथ गाली-गलौज शुरु कर दी और भाई-बहन पर ताबड़-तोड़ थप्पड़ों की बौछार कर डाली। इतना से ही उनका मन नहीं भरा तो मच्छर भगाने वाला रैकेट उठा लिया और दोनों को पीटना शुरु कर दिया। दोनों चिल्लाते रहे पर बैखौफ युवकों दरिन्दे बन चुके थे। इसके बाद दोनों को जबरिया फ्लैट से खदेड़ा और अपना ताला डाल दिया। दोनों भाई-बहनों ने किसी तरह रात गुजारी और अगले दिन मडियांव थाने पहुंच गयी। वहां उसको उस समय हताशा हो गयी जब पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के रुख से लड़की टूट गयी और थाने के बाहर रोने लगी। मड़ियांव थाने के बाहर रोते हुए और पूरी घटना की जानकारी देते हुआ वीडियो पिछले मंगलवार को वायरल हुआ।

ये भी पढ़े

बस्ती: बुजुर्ग महिला ने सपा नेता पर कुल्हाड़ी से हमला करने का लगाया आरोप

में 8-10 लोगों ने फ्लैट में घुसकर भाई-बहन को जमकर पीटा। 16 सेकेंड में बहन-भाई को 20 थप्पड़ मारे। गाली-गलौज करते हुए मॉस्किटो रॉकेट से भी पीटा। पीड़ित भाई-बहन ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डर की वजह से पीड़ित भाई-बहन 4 दिन से फ्लैट छोड़कर दोस्त के यहां रुके हैं। पीड़ित युवती ने मड़ियांव थाने के बाहर खड़ी होकर वीडियो बनाया है। रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है। कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस और सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। वीडियो आज मंगलवार को सामने आया है।

घटना 23 अक्टूबर को मडियांव थाना क्षेत्र के एल्डिको सिटी के कुटीर अपार्टमेंट में हुई। अपार्टमेंट में शालू चौरसिया भाई शिवम के साथ किराए पर रहती हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में पीड़िता ने कहा- ‘2 माह से अपार्टमेंट का प्रेसिडेंट उन पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर पार्किंग का विवाद बनाकर मारपीट की। फ्लैट में ताला बंदकर के बाहर निकाल दिया। अपार्टमेंट के नीचे बैठकर रात गुजारनी पड़ी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।’ दूसरी ओर, अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट, स्थानीय निवासियों और इलेक्ट्रिशियन ने युवती पर मनमाने तरीके से स्कूटी खड़ी करने और मना करने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े

कई मर्दों से था ‘रिश्ता’ लिव-इन पार्टनर ने गला दबाकर मार डाला

अपने 50 सेकेंड के वीडियो में एक युवती मडियांव थाने के बाहर खड़ी होकर रोते दिख रही है। रोते हुए युवती खुद का नाम शालू चौरसिया बताती है। वीडियो में कह रही है कि ‘वहां का अध्यक्ष मेरे साथ मारपीट कर रहा था। छेड़खानी कर रहा था और मेरा फोन जबरदस्ती छीन करके ले गया था।’ युवती कहती है कि ‘मैं 4 दिन से मडियांव थाने का चक्कर लगा रही हूं। ये लोग एफआईआर नहीं दर्ज कर रहे हैं। क्यों नहीं दर्ज कर रहे हैं इसका कारण भी नहीं बता रहे हैं। मैं 4 दिन से अपने रूम पर भी नहीं जा रही हूं। अपने दोस्त के यहां भाई के साथ रह रुकी हुई हूं। यही है यूपी पुलिस की सच्चाई। यही लोग कहते हैं कि क्राइम कम हो गया है। एफआईआर ही नहीं दर्ज करते हैं और कहते हैं कि क्राइम कम हो गया है। बेटी बचाओ और न जाने क्या-क्या नारा ये लोग बेटियों का देते हैं।

इसी बीच इस मामले का 1.04 सेकेंड का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती और उसका भाई फ्लैट में आते हैं। भाई गेट की कुंडी बंद करता है और युवती कहती है कि ऑनर को फोन लगावो। इसके मुश्किल से 30 सेकेंड बाद बाहर से गेट खटखटाने की आवाज आती है। युवती भाई से कहती है कि रुको गेट मत खोलो। उसके बाद युवती गेट खोलती है। गेट खुलते ही सफेद कुर्ता पैजामा पहने एक व्यक्ति लगभग दौड़ते हुए फ्लैट में घुसता है और युवती को जोरदार थप्पड़ जड़ने लगता है। भाई उसे बचाने की कोशिश करता है। इस बीच अन्य युवक भी अंदर घुस आते हैं। युवती और उसके भाई को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते हैं। उनमें से एक युवक बेड पर रखा मॉस्किटो रॉकेट उठाकर उससे उनकी पिटाई करने लगता है। इस दौरान हमलावर गाली-गलौज करते हैं।

ये भी पढ़े

‘उम्मीदों का दरकता पहाड़’…पलायन…बेरोजगारी…और तबाह होती खेती…

युवती ने बताया कि वह भाई शिवम के साथ यहां किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। अपार्टमेंट के अध्यक्ष रमन सिंह दो महीने से परेशान कर रहे थे। उसने मुझे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर उसने कहा कि ‘तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा। 23 अक्टूबर को दिन में उसने फिर संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर धमकी दी। उसी दिन मैं रात में वॉक पर निकली थी। तब मैंने देखा कि 2 लोग मेरी गाड़ियों को डंडे से पीट रहे हैं। मैंने फोन लेकर आने का रीजन पूछा, तो वह लोग गालियां देने लगे। मेरे साथ बदतमीजी करने लगे। उसके बाद मेरा वीडियो बनाने लगे। जब मैंने फोन दूर हटाया तो वह लोग बोलने लगे कि मेरा फोन तोड़ दिया।’ शालू ने कहा कि तब तक मेरा भाई आया और मुझे ऊपर ले गया। इस बीच सभी लोग जुट गए और कमरा खाली करने के लिए बोलने लगे। मैंने दराज में अपनी फीस के ₹20000 रखे थे, वह भी वह लोग ले गए।

ये भी पढ़े

अखिलेश से मिले आजम सुनाया ‘हाल-ए-दिल’

इन लोगों ने मेरे बाल खींच करके हमको कमरे से बाहर फेंक दिया। हमको मारते हुए नीचे ले गए और मेरे कमरे में ताला लगा दिया। युवती ने बताया कि हम लोग पुलिस को बुलाते हैं वो आती है पर कोई मदद नहीं करती है। हम लोगों ने तीन बार 112 पर कॉल किया था, फिर एसआई भूपेंद्र सिंह आए और सारी घटनाओं की जानकारी लेकर चले गए । उसके बाद आज मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवती ने बताया कि बीती 24 अक्टूबर को दिन में दस बजे मैं अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी। पहले दिन तो पुलिस ने मुझे यह कहकर भगा दिया कि झूठी कहानी बनकर मत आया करो। अगले दिन 25 अक्टूबर को मैं फिर वापस थाने गई, तो पुलिस कहती है कि रमन सिंह अगर तुम्हारा फोन लेकर गए हैं तो तुम फोन का पैसा ले लो। मैं उनसे कहती हूं कि मैं फोन का पैसा क्यों लूंगी? मुझे मेरा फोन चाहिए। क्योंकि मेरे फोन में बहुत पर्सनल और जरूरी डॉक्यूमेंट भी है। पुलिस फोन बरामद करने की जगह फोन का पैसा दिलाने के लिए दवा बनवा रही थी।

homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ठेकेदार से साठ गांठ कर जेलों में मची सरकारी धन की लूट!

उरई और ललितपुर जेल में जैम पोर्टल से खरीद के बजाए सीधे हो रही खरीदारी एक ठेकेदार अलग अलग कई फर्मों से कर रहा जेलों में दाल, चावल, तेल की आपूर्ति कारागार मंत्री को भेजी गई शिकायत से हुआ ठेकेदार की तानाशाही का खुलासा नया लुक संवाददाता लखनऊ। जेल अफसरों और ठेकेदार की मिली भगत […]

Read More
Analysis homeslider West Bengal

हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद चाल से ममता बनर्जी की सत्ता पर मंडराया संकट

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो 15 साल से सत्ता की कमान संभाल रही हैं, अब चारों तरफ से घिरी नजर आ रही हैं। एक तरफ हिंदू वोटरों का झुकाव भाजपा की ओर हो चुका है, तो दूसरी तरफ उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की पुरानी राजनीति भी […]

Read More
Crime News Uttar Pradesh

पुलिस समय पर चेत जाती तो बच जाते दृष्टिबाधित वीरेंद्र

हत्या से पहले की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो से सच आया सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजाजीपुरम के मेहंदी खेड़ा निवासी 50 वर्षीय दृष्टिबाधित वीरेंद्र यादव उर्फ डोंगा अपनी मां अशोका के साथ दुबग्गा क्षेत्र स्थित टाड़ खेड़ा में रहते थे। वीरेंद्र यादव ने हत्या से पहले अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा […]

Read More