दबंग के दबंगई से डरा सहमा परिवार घर के अंदर कैद, रहने को हुआ मजबूर
नया लुक ब्यूरो
रहीमाबाद। यूपी सरकार दबंग एवं दबंगईयों के खिलाफ मुहिम छेड़ कर दबंगईयों और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सफया करने में जुटी है वही राजधानी क्षेत्र के रहीमाबाद अंतर्गत एक दबंग जिसका नाम मोनू सिंह निवासी जुगराजगंज एक गरीब, अशहाए परिवार को अपना निशाना बनाकर क्षेत्र में अपना रुतबा दिखाने और दबदबा बनाने को लेकर गरीब परिवार के पीछे पड़ गया है। आए दिन महिलाओं को गाली गलौज देकर लोगों के बिच में अपना रुतबा बरकरार कर रहा है।
ये भी पढ़े
पति और प्रेमी दोनों साथ-साथ… अनोखा बंटवारा सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, पंचायत भी सन्न
पूर्व में रहीमाबाद थाने में दबंग के ऊपर पीड़ित ने दी थी तहरीर जिसमें रहीमाबाद थाने ने शांति भंग में किया था चालान, दबंग केस को रफा-दफा करके दोबारा गाली गलौज और जान से मारने की आय दिन धमकी देने लगा। फिर दोबारा रहीमाबाद थाने में पीड़ित ने तहरीर दी थी जिसमें इंस्पेक्टर रहीमाबाद ने शिकायत को सुलह समझौता करवा दिया था।
ये भी पढ़े
हैवानियत: आठ महीने तक नाबालिग की इज्जत से खेलता रहा दरिंदा, अब हो गई प्रेग्नेंट
दबंग अब आए दिन दारू पीकर और बिना दारू पिए भी दूर से पीड़ित को देता है गाली गलौज और जान से मारने की धमकी. घर के बाहर कैमरे लगे होने के चलते वह दूर से करता है अपना रुतबा बरकरार, इंस्पेक्टर रहीमाबाद के फैसले को नहीं मानता दबंग।
ये भी पढ़े
दूध देते देते मालकिन को सेट कर ले गया दूधिया, कर गया ये बड़ा कारनामा
दबंग के ऊपर पुर्व में भी लखनऊ के जानकी पुरम, कैसरबाग, राजाजीपुरम,सहित कई थानों में पहले से संगीन धाराओं मे केस हो चुके हैं दर्ज दबंग के ऊपर, न्यायालय में मुकदमा आज भी विचार अधीन है कई अलग-अलग मामलों में मुकदमा अभी भी चल रहा है दबंग के ऊपर, पुर्व में लखनऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई थी इसके बाद वह जेल में भी रहा उसका कहना है कि जब लखनऊ पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाई तो तुम क्या बिगाड़ लोगे मेरा… दबंग से परेशान होकर पीड़ित परिवार घर, खेत बेच कर पलायन करने को हुआ मजबूर, पीड़ित काम के सिलसिले में घर से बाहर चला जाता है तब महिलाओं को गाली गलौज और दूर से गंदे गंदे इसारे करता है घर में कोई व्यक्ति न होने के कारण दबंग से डरा सहमा परिवार घर के अंदर कैद होने को हुआ मजबूर घर के बाहर निकलना हुआ दूभर।
