सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सिसौना में कॉलेज प्रबंधन से नाराज अपनी मांगो को लेकर छात्रा राजविंदर कौर पेट्रोल लेकर कालेज की बिल्डिंग पर चढ़ गयी, छात्रा के बिल्डिंग पर चढ़ने की खबर से कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस नें छात्रा राजविंदर कौर को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्रा नीचे नहीं उतरी, उसके बाद पुलिस कालेज बिल्डिंग के ऊपर गयी लेकिन छात्रा मानने को तैयार नहीं हुई जिसके बाद महिला पुलिस द्वारा सावधानी पूर्वक छात्रा को जबरन पकड़कर नीचे उतारा गया।
ये भी पढ़े
छात्रा राजविन्दर कौर रोते हुए कालेज बिल्डिंग से नीचे उतरी। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कॉलेज प्राचार्य से नाराज़ छात्रा की वार्ता कराई गई।
ये भी पढ़े
राजविंदर कौर नें बताया हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कॉलेज प्रशासन अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है और कॉलेज प्रबंधन किसी भी तरह की बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा मेरे साथ कोई भी घटना घटती है तो उसके लिए जिम्मेदार कॉलेज प्रबंधन होगा।
