- लोगों में भारी आक्रोश, नाराज़ समर्थक धरने पर बैठे
- तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया है। गनीमत रही कि हमले में मौलाना को कोई चोट नहीं पहुंची। लेकिन, उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। मौलाना ने कहा-शीशा तोड़कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। कि तभी कुछ लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौलाना कल्बे जवाद और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। वहीं वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वहीं विरोधी पक्ष के लोगो ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अफसरों ने संभाल लिया।
वहीं मौलाना कल्बे जवाद के समर्थकों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि इस बाबत पुलिस के आलाधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित कर्बला अब्बास बाग में हो रहे एक अवैध निर्माण को देखने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद पर और उनकी वाहन पर हमला बोल दिया।
ये भी पढ़े
मौलाना कल्बे जवाद का कहना है कि इससे पहले उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया था इसके बाद अब विभाग बेखबर रहा, नतीजतन सोमवार शाम हो रहे अवैध निर्माण को देखने जा रहे थे कि पहले से वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि शांति-व्यवस्था बनी रहे।
