- रोहतक के साइबर सेल में तैनात था मृतक पुलिसकर्मी संदीप लाठर
- सोसाइड नोट पर मृतक ने IPS पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
- IPS आत्महत्या मामला और उलझने की उम्मीद, सियासी रंग भी लेगा
- राहुल के दौरे के बाद से ही बेहद दबाव में थी सरकार और ब्यूरोक्रेसी
नया लुक संवाददाता
रोहतक। हरियाणा के IPS पूरन कुमार की आत्महत्या प्रकरण की जांच की जांच कर रही SIT के एक पुलिस कर्मी संदीप लाठर ने मंगलवार को खेत मे बने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से ही सुसाइड नोट और पिस्तौल बरामद की गई है। उनकी ड्यूटी फिलहाल साइबर सेल में थी।
ये भी पढ़े
राहुल गांधी की दो टूक, ‘नाटक’ बंद करे सैनी सरकार, बंद हो दलित अधिकारियों से भेदभाव
इस मौत के बाद IPS पूरन कुमार की आत्महत्या का मामले से रहस्य और भी गहरा गया है। इस पुलिस कर्मी के आत्महत्या की खबर ऐसे वक्त पर आई जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी मृतक IPS के परिजनों से मिलने गए थे और इससे पहले ही सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजकर IPS ओमप्रकाश सिंह को राज्य का नया कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया था।
ये भी पढ़े
ऐसी अजीब घटना न पढ़ी होगी, न जानी होगी, पति ने उठाया बड़ा कदम…
हरियाणा की सरकार और ब्यूरोक्रेसी बेहद दवाब में थी। पूरे ऐसे में तो यही लगता है कि अब ये मामला पूरी तरह सियासी रंग लेने वाला है।
ये भी पढ़े
इश्क या पागलपन: INSTAGRAM पर प्यार का चढ़ा अजीब नशा और उठा लिया खतरनाक कदम
पुलिस कर्मी संदीप लाठर ने खेत मे बने कमरे में सुसाइड कर ली। पुलिस के मुताबिक उसे वहीं से ही सुसाइड नोट और पिस्तौल बरामद की गई है। उनकी ड्यूटी फिलहाल साइबर सेल में थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वाई पूरन कुमार मामले में 11 अक्टूबर को SIT भी रोहतक आई थी। इस मामले में मृतक के सम्बन्ध के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने मृतक IPS पूरन कुमार पर बड़े आरोप लगाए थे। पुलिस का कहना है कि संदीप कुमार लाठर का सुसाइड नोट और 6 मिनट का एक आखिरी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे काफी खुलासे किए गए हैं।
ये भी पढ़े
प्रेमी युगल ने उठाया ऐसा कदम कि सन्न रह गए परिजन, जानें कहां का है मामला
