राहुल गांधी की दो टूक, ‘नाटक’ बंद करे सैनी सरकार, बंद हो दलित अधिकारियों से भेदभाव

  • मृतक IPS की IAS पत्नी अमनपीत से मिलने पहुंचे
  • केन्द्र सरकार को भी घेरा कहा, PM  एक्शन लें
  • कहा, आरोपी अफसरों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए

नया लुक ब्यूरो

हरियाणा के दलित IPS वाई पुरन कुमार की आत्महत्या के मामले में हरियाणा की सैनी सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गयी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जैसे ही हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात का कार्यक्रम बनाया वैसे ही पूरी हरियाणा सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार शाम चंडीगढ़ से सोनीपत और फिर दिल्ली जाने वाले थे पर राहुल के दौरे की खबर मिलते ही उन्होंने अपना दिल्ली दौरा रद्द किया और वापस चंडीगढ़ लौट आए। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एडीजीपी पूरन कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार से सांत्वना जताई। वे करीब 50 मिनट तक परिवार के साथ रहे और बातचीत की।

इसके बाद राहुल गांधी से कहा कि इस आत्महत्या के आरोपी अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है। राहुल ने कहा कि मेरी पीएम और हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील है कि दोनों बेटियों से किए वादे को पूरा करें और सरकार तमाशा बंद करें।

इससे पहले नेता विपक्ष के दौरे की सूचना मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने आनन-फानन DGP  शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। IPS ओमप्रकाश सिंह को राज्य का नया कार्यकारी DGP नियुक्त किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उन्हें नूंह में आयोजित वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में में शामिंल होने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया।

इस मसले पर लीपापोती में जुटी हरियाणा सरकार और ब्यूरोक्रेसी के सुर अचानक बदल गए। सोमवार को समूचा सरकारी अमला वाई पूरण कुमार की पत्नी और उनके परिजनों को मनाने में लगा रहा। सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी दो बार अमनीत कुमार के आवास पहुंचे और काफी देर तक परिजनों को मनाने की कोशिश करते रहे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर उनके करीबी भी दलित वर्ग के नेताओं के साथ अमनीत कुमार के आवास पर पहुंचे और परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मनाने की कोशिश की।

वहीं इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी भी हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के निधन पर गहरा शोक जताते हुए अपने शोक संदेश में वी पूरन कुमार को ईमानदार पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके निधन की खबर पर दुख जता चुकी हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी IPS अधिकारी की मौत पर दुख जताते हुए सैनी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने दलित पुलिस अधिकारी की आत्महत्या पर कहा कि इससे यह साबित होता है कि भाजपा राज दलितों के लिए अभिशाप बन गया है। वहीं इससे पहले के घटनाक्रम में शुक्रवार को IPS की मौत के चौथे दिन कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल मृतक पूरन सिंह के परिजनों से उनके घर पर मिलीं इस मुलाकात के बाद गीता भुक्कल ने सरकार से निष्पक्ष जांच की अपील की है।

ये भी पढ़े

प्रेमी युगल ने उठाया ऐसा कदम कि सन्न रह गए परिजन, जानें कहां का है मामला

ये भी पढ़े

इश्क या पागलपन: INSTAGRAM पर प्यार का चढ़ा अजीब नशा और उठा लिया खतरनाक कदम

Hariyana homeslider

नाम ‘जोरावर’,उम्र चार साल और कमाई करीब पाँच लाख महीना…चौंकिए मत

गौवंश की नस्ल सुधारने के काम में लगा रखा है ‘जोरावर’ नया लुक संवाददाता मेरठ। नाम है ‘जोरावर’ और उम्र महज चार साल की ही है पर इसकी कमाई सुनकर आप दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे। इसकी महीने की कमाई लगभग चार-पांच लाख रुपए है और साल भर में 55 से 60 लाख के बीच […]

Read More
Hariyana homeslider

IPS पूरन कुमार की आत्महत्या प्रकरण की जांच कर रहे एक पुलिस कर्मी ने की आत्महत्या!

रोहतक के साइबर सेल में तैनात था मृतक पुलिसकर्मी संदीप लाठर सोसाइड नोट पर मृतक ने IPS पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप IPS आत्महत्या मामला और उलझने की उम्मीद, सियासी रंग भी लेगा राहुल के दौरे के बाद से ही बेहद दबाव में थी सरकार और ब्यूरोक्रेसी नया लुक संवाददाता रोहतक। हरियाणा के IPS […]

Read More
Hariyana

योगी के मंत्रियों ने मणिपुर और हरियाणा की जनता को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण

 मंत्री रवींद्र जायसवाल ने गुवाहाटी में महाकुंभ 2025 रोडशो का किया नेतृत्व औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने हरियाणा में किया रोडशो का नेतृत्व  भारतीय संस्कृति और परंपराओं को करीब से जानने का अवसर है महाकुम्भ 2025 गुवाहाटी/चंडीगढ़। योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए […]

Read More