- शादी के लिए राजी नहीं थे घर वाले
- गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र के किसान पथ रिंग रोड के पास कार में प्रेमी युगल बैठकर कुछ देर तक बात की। साथ जीने-मरने की कसम खाई। न जाने मन में क्या आया और कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोनों रविवार की देर रात कार में बेसुध हालत में पड़े मिले। बताया जा रहा है कि जबतक घरवाले पहुंचे कि तब तक दोनों की हालत बेहद नाज़ुक हो चुकी थी। दोनों को इलाज के लिए ले ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
ये भी पढ़े
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, जानकीपुरम के अजनहर गांव निवासी 21 वर्षीय सुभाष रावत अपनी प्रेमिका, आलमबाग के गढ़ कनौरा निवासी 15 वर्षीय किशोरी के साथ रविवार रात कार से सुल्तानपुर हाईवे स्थित किसान पथ पर स्थित रिंग रोड पर पहुंचे और दोनों ने कार में जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि कि सुभाष ने पदार्थ खाने के बाद खुद ही परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़े
सुनकर दहल जाएगा दिल: भारी ख़ौफ़ में शौहर , रात में बीवी बन जाती है नागिन
परिजनों के मुताबिक सुभाष पेशे से ओला कार चालक था, जबकि किशोरी हाईस्कूल की छात्रा थी। दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने रविवार रात बहाने से घर से निकलकर यह कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी किए जाने का लग रहा है।
