फरेंदा के स्कॉलर एकेडमी शिक्षण संस्थान में लगा स्वास्थ्य मेला, अभिभावकों को मिला मुफ्त हेल्थ कार्ड

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

फरेंदा/महराजगंज। जनपद के फरेंदा कस्बे में स्थित स्कॉलर एकेडमी शिक्षण संस्थान ने केएमसी लाइफ केयर अस्पताल के सहयोग से एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के सभी अभिभावकों को निःशुल्क हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। मेले में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। वितरित किए गए हेल्थ कार्ड अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करते हैं। इन कार्डों के माध्यम से पैथोलॉजी जांचों पर 50% तक और अन्य चिकित्सा सेवाओं पर 25% की छूट मिलेगी। यह सुविधा अभिभावकों को समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर देगी।

ये भी पढ़े

प्यार, प्रेमिका, पागलपन और पाप की ये गंदी कहानी, मंजर इतना खौफनाक कि कांप जाएगी रूह

कार्यक्रम में केएमसी लाइफ केयर अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरहम खान, फिजिशियन डॉ. एम.ए. खान और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनिकेत जायसवाल सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और प्राथमिक उपचार सेवाएं प्रदान की। साथ ही, उपस्थित लोगों को विभिन्न रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूक किया गया।

ये भी पढ़े

बड़ी मिसाल : करवाचौथ पर पति ने ‘जान’ को दिया ‘जिंदगी’ का तोहफा

स्वास्थ्य मेले के संबंध में विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभिभावकों और विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उनका मानना है कि एक स्वस्थ परिवार ही बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण प्रदान कर सकता है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे और उन्होंने विद्यालय की इस पहल का स्वागत किया। अभिभावकों ने हेल्थ कार्ड प्राप्त कर खुद को सुरक्षित महसूस किया और इस प्रयास को समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक बताया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने का आश्वासन दिया।

Purvanchal

फाजिलनगर पोस्ट आफिस का बाबू मांग रहा घूस, घूस नहीं देने पर पिछले एक सप्ताह से नहीं कर रहा जमाकर्ताओं को भुगतान

रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे फाजिलनगर पोस्ट आफिस के कर्मचारी रमेश सिंह मनबढ़ और घूसखोर कर्मचारी के कारण जहां एक तरफ हो रहा उपभोक्ताओं का दोहन और उत्पीड़न,  विभागीय योजनाओं पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव कुशीनगर। फाजिलनगर पोस्ट आफिस में खातेदार अनिल किशोर पांडेय और बिन्दु पाण्डेय ने अपने राष्ट्रीय बचत पत्र की परिपक्वता पर […]

Read More
Purvanchal

महाराजगंज में यातायात नियमों का हो रहा है सख्त पालन

अस्पष्ट नंबर प्लेट, सीट बेल्ट न लगाने पर चालान उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। महाराजगंज में यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर जिले भर में यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बगैर नंबर प्लेट, सीट बेल्ट या हेलमेट […]

Read More
Purvanchal

भारत, भारतीयता, राष्ट्र प्रेम के साथ-साथ आध्यात्मिकता के भाव को शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित कर रही विद्या भारती : रामजी सिंह

राष्ट्रीय स्तर पर फिर चमका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विद्यालय के स्मार्ट जोन का उद्घाटन विद्यालय ने अर्जित किया राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल गोण्डा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मालवीय नगर के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर विद्यालय और जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गत […]

Read More