फर्रूखाबाद के बाद अब कानपुर धमाका: मस्जिद के बाहर खड़ी स्कूटी में विस्फोट, कई लोगों के घायल होने की सूचना

  • मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायलों को भेजा अस्पताल
  • मिश्री बाजार क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बीते दिनों फर्रुखाबाद जिले के एक कोचिंग सेंटर में हुए धमाके का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब कानपुर जिले के मिश्री बाजार में बुधवार शाम एक मस्जिद के बाहर खड़ी दो स्कूटी में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और आसपास मौजूद कई लोग बुरी तरह से झुलस गए। धमाके की चपेट में आकर एक महिला भी घायल हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में आठ लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम, बम स्क्वायड और एटीएस की टीमें पहुंची हैं। जांच-पड़ताल के बाद अफसरों ने कहा कि दोनों स्कूटी में ही विस्फोटक रखे थे। बताया जा रहा है कि घटना मूलगंज के बिसातखाना में हुई है। पुलिस ने कर दिया गया है और इस पूरे मामले की पुलिस अधिकारी गहनता से छानबीन करने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़े

उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार कमी

विस्फोट इतना तीव्र था की काफी दूर तक आवाज सुनाई दी है। पास की मस्जिद की दीवारें भी दरक गई। आसपास की कई दुकानों की फाल सीलिंग भी गिर गई है। पुलिस स्कूटी मालिकों का पता लगाने में जुट गई है। सनद रहे कि इससे पहले फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका हुआ था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। हालांकि वहां पर विस्फोटकों की पुष्टि नहीं हुई थी। अधिकारियों ने सेप्टी टैंक में गैस को कोचिंग में धमाके का कारण माना है। इस मामले में कानपुर जिले के सीएमओ ने बताया कि उर्सला अस्पताल में आठ लोगों को लाया गया था। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर थी। इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। चारों को 108 एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है। दो लोग अभी उर्सला अस्पताल में ही इलाज करा रहे हैं। जबकि दो लोगों ने अपना इलाज कराने के बाद घर चले गए हैं।

ये भी पढ़े

सुल्तानपुर: चाची के साथ ही गंदा काम कर रहा था भतीजा, चाचा ने देखा, फिर…

वहीं पुलिस के अफसर हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि दिवाली के मौके पर पटाखा बनाने के लिए विस्फोटक एक साथ लाया जा रहा होगा और उसमें धमाका हुआ है। हालांकि धमाके से आसपास की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में काफी खतरनाक विस्फोटक की आशंका है। मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार के पास बिसाती बाजार में दो स्कूटियों में बुधवार शाम धमाका तब हुआ जब बाजार में भीड़ थी और लोग खरीददारी कर रहे थे। घायलों में दुकानदारों के साथ ही कारीगर और ग्राहक भी हैं। कूड़ा बिनने वाली एक किशोरी सुहाना भी घायल हुई है जो बेकनगंज की रहने वाली है। इसके अलावा लाल बंगला निवासी 58 वर्षीय अश्विनी कुमार घायल हुए हैं जिनकी डिप्टी का पड़ाव में दुकान है और वे यहां सामान लेने आए थे। अन्य घायलों में ज्वेलरी के कारीगर 35 वर्षीय रईसुद्दीन निवासी पश्चिम बंगाल हाल पता बेकनगंज, बिसात खाना में स्पोर्ट्स उत्पाद के दुकानदार 24 वर्षीय अब्दुल निवासी बिसात खाना, बिसात खाना निवासी बैग के दुकानदार 25 वर्षीय मो. मुर्सलिन और बेल्ट व चश्मे की दुकान में काम करने वाले मीरपुर निवासी 15 वर्षीय जुबीन शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
Uttar Pradesh

वोटर वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज!12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके फल स्वरूप कई बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर पूर्व निर्धारित 04 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग की साइट पर […]

Read More
Crime News homeslider Uttar Pradesh

कफ सिरप मामला: पांच राज्यों तक बढ़ा जांच का दायरा

ईडी ने FSDA से मांगा कार्रवाई का ब्योरा; 118 पर FIR! लखनऊ में नशीले कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी यूपी के साथ मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और झारखंड तक फैले इस सिंडीकेट की जांच करेगा। इसके लिए ईडी ने खाद्य सुरक्षा एवं […]

Read More