विभाग के मुखिया ने महिला बाबू का नाम काटकर DIG के मंसूबों पर फेरा पानी

  •  निजी स्वार्थ की खातिर महिला बाबू को बना दिया बैडमिंटन खिलाड़ी!
  • DIG जेल का अजब गजब कारनामा
  • दो कैदियों की समयपूर्व रिहाई के गलत प्रस्ताव और बगैर सर्वे के महिला भर्ती प्रकरण की चल रही जांच

लखनऊ। कैदियों की समयपूर्व रिहाई के शासन को दो गलत प्रस्ताव भेजने, बस्ती जेल पर बगैर परीक्षण के एक महिला की भर्ती कर उसे बगैर किसी सूचना के सेवा समाप्त किए जाने के मामले की जांच झेल रहे डीआईजी जेल का एक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह DIG  जेल मुख्यालय में तैनात है। एक महिला बाबू को अपने साथ सैर कराने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी तक बना दिया। मजे की बात यह है कि जिस महिला बाबू को बैडमिंटन टीम के लिए चयन किया गया उसको बैडमिंटन के रैकेट और सेटल कॉक तक की कोई जानकारी ही नहीं थी। यह अलग बात है कि विभाग के मुखिया ने चयनकर्ताओं की लिस्ट से महिला बाबू का नाम काटकर DIG के मंसूबों पर पानी फेर दिया। महिला प्रेम का यह मामला विभाग के अधिकारियों और बाबुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

ये भी पढ़े

उफ! नौंवी की छात्रा बनी एक बच्ची की मां… जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सितंबर माह में तेलंगाना में नौ सितम्बर से 11 सितंबर तक ऑल इंडिया प्रिजन मीट का आयोजन होना था। आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर की जेलों से खिलाड़ियों के नाम मांगे गए थे। सूत्रों का कहना है नामों के चयन की जिम्मेदारी मुख्यालय में तैनात एक DIG  को सौंपी गई थी। जबकि यह जिम्मेदारी संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी DIG को सौंपी जानी चाहिए थी, किन्तु यह जिम्मेदारी मुख्यालय में तैनात एक अन्य डीआईजी को सौंप दी गई। इन्हीं के नेतृत्व में खिलाड़ियों की टीमें प्रिजन मीट में शामिल हुई थी।

ये भी पढ़े

दिल्ली में इस शख्स ने सोशल मीडिया पर दी हिंदू देवी-देवताओं को गाली, जानें क्या है मामला

सूत्रों का कहना है कि विभाग में महिला प्रेम के लिए सुर्खियों में रहने वाले DIG ने राजधानी की एक जेल में मृतक आश्रित कोटे से भर्ती एक महिला बाबू को पहले कारागार मुख्यालय से संबद्ध कराया और कुछ समय बाद ही नियमों को ताख पर रखकर इस चहीती महिला बाबू को मुख्यालय में समायोजित तक करा लिया। इसी दौरान उन्होंने तेलंगाना में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया प्रिजन मीट में होने वाली प्रतियोगिताओ के लिए बैडमिंटन टीम में महिला बाबू का चयन कर लिया। DIG की चहीती महिला बाबू के चयन की भनक लगते ही मुख्यालय के ही कुछ अधिकारी हरकत में आ गए।

ये भी पढ़े

पूर्व सीएम केजरीवाल का सरकारी बंगला बनेगा गेस्ट हाऊस!

उन्होंने इसकी जानकारी जेल मुख्यालय के मुखिया को देते हुए बताया कि जिस महिला बाबू को बैडमिंटन के रैकेट और सेटल कॉक तक की जानकारी नहीं है डीआईजी ने उसका चयन प्रतियोगिता के लिए कर दिया है। इससे विभाग की बदनामी हो सकती है। सूत्र बताते है कि चयनित खिलाड़ियों की सूची को अनुमोदन के लिए जब विभाग के मुखिया के पास भेजा गया तो उन्होंने महिला बाबू का नाम काट दिया। डीआईजी के दो प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी। इससे उनके अरमानों पर पानी फिर गया। जेल मुख्यालय में इस मामले को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

मंत्री समेत आला अफसरों ने मामले पर साधी चुप्पी

बैडमिंटन की ABCD नहीं जानने वाली महिला बाबू के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हुए चयन के संबंध में जब कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग से बात करने का प्रयास किया गया तो दोनों ही लोगों ने फोन नहीं उठाया। विभाग के मुखिया महानिदेशक कारागार ने महिला बाबू के चयनित होने की बात तो स्वीकार की लेकिन इस मामले पर और कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

ये भी पढ़े

मूसलाधार बारिश से नेपाल में तबाही, 50 से ज्यादा की मौत,कई लापता

homeslider Jharkhand

झारखंड: जेल में रसूखदार कैदियों की बल्ले बल्ले

राज्य सरकार की शह पर कैदियों की मेहमाननवाजी कर रहा जेल प्रशासन हजारीबाग जेल के भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कारापाल को बनाया गया है होटवार जेल का प्रभारी कारापाल रंजन कुमार सिंह यह कोई मयखाना या डांस बार नहीं, रांची का होटवार सेंट्रल जेल है। लालू यादव और हेमंत सोरेन जैसे भ्रष्टाचार के आरोपी, […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

करोड़ों के भ्रष्टाचारी अफसर पर अपर मुख्य सचिव गन्ना मेहरबान!

घोटालेबाज प्रधान प्रबंधक तकनीकी को दी संविदा पर नियुक्ति भ्रष्टाचार के आरोपी के अफसर के कई सनसनीखेज मामलों का हुआ खुलासा एसीएस गन्ना समेत अन्य आला अफसरों ने इस गंभीर मामले पर साधी चुप्पी राकेश यादव  लखनऊ। करोड़ों के घोटालेबाज अफसर पर अपर मुख्य सचिव (ACS) गन्ना मेहरबान है। यह बात सुनने और पढ़ने में […]

Read More
homeslider Raj Sabha Ran Uttar Pradesh

ललितपुर जेल में मोबाइल मिलने पर जेलर व डिप्टी जेलर निलंबित

महानिदेशक कारागार ने जांच रिपोर्ट पर की कार्रवाई लखनऊ। ललितपुर जेल में एक विचाधीन बंदी के पास मोबाइल फोन बरामद होने पर महानिदेशक कारागार ने जेलर, डिप्टी जेलर और एक वार्डर को निलंबित कर दिया है। मोबाइल बरामदगी पर हुई इस कार्रवाई से जेल अधिकारियों में खलबली मची हुई है। परिक्षेत्र DIG की रिपोर्ट के […]

Read More