कोचिंग सेन्टर में भीषण विस्फोट, दो बच्चों की मौत, छह घायल

  • बहुत तेज था धमाका, पूरे क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। यूपी के फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर में बहुत बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि कोचिंग सेन्टर की पूरी इमारत हिल उठी और आसपास के कई मकान और वाहनों को भी नुकसान हो गया। धमाके की आवाज ही काफी दूर तक सुनाई पड़ी और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई है और पांच छात्रों समेत छह घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास स्थित कोचिंग सेंटर में हुई।

ये भी पढ़े

दीवाली से पहले ही ठंड देगी दस्तक!

सूचना मिलने पर पुलिस के आला-अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कोचिंग सेंटर की इमारत का एक हिस्सा टूट गया और उसका मलबा उछलकर 20 से 30 मीटर दूर तक बिखर गया। इतना ही नहीं इस विस्फोट में आसपास के कई मकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल धमाके का कारण नहीं पता चल सका है। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है।

उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव राहत कार्य का निर्देश दिया है। सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट द सन क्लासेज लाइब्रेरी संचालित है। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे क्लास के अंदर ही जोरदार विस्फोट हो गया। इससे एक युवक के चीथड़े उड़ गए। इस दौरान कोचिंग पढ़ रहे पांच छात्रों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा। धमाका इतना तेज था कि पूरी इमारत हिल गयी। वहां रखा फर्नीचर, बाहर लगा टीनशेड, खंभे गिर गए। बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर बारूद जैसी गंध महसूस की गई। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े

बरेली जा रहे सपा नेता जगह-जगह रोके गए, कोई नजरबंद तो कहीं रास्ता बंद

Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

यूपी भी हाई अलर्ट पर…लखनऊ में कई जगहों पर फ्लैग मार्च

हजरतगंज और चारबाग समेत कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात, सघन वाहन चेकिंग नया लुक डेस्क लखनऊ। दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर यूपी और राजधानी लखनऊ भी हाई अलर्ट पर आ गया है। कई इलाकों में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हजरतगंज,चारबाग और भीड़-भाड़ वाले इलाके में भारी पुलिस बल […]

Read More
Delhi homeslider National

लाल किले के पास कार में विस्फोट 10 लोगों के चिथड़े उड़े, 30 घायल, दिल्ली में हाई अलर्ट

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका नया लुक ब्यूरो नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार देर शाम पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ।  धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी […]

Read More
Analysis homeslider

बिहार: NDA की कॉरपेट बॉम्बिंग का दिख रहा असर, तेजस्वी चक्रव्यूह में फंसे

बिहार में जिन 122 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान है, पहले चरण में भारी मतदान के बाद NDA के नेता ज्यादा जोश में दिख रहे हैं जबकि महागठबंधन के नेताओं का मनोबल कुछ कम नज़र आने लगा है। NDA की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जे पी नड्डा, हिमंता विश्व […]

Read More