बलिया जिले में दर्दनाक हादसा : स्कूल से लौट रही दो-सगी बहनों की करंट लगने से मौत

  • ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान, परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा
  • बलिया में करंट से दो बहनों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल से लौट रही दो सगी बहनों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों घर लौटते समय बारिश के कारण भरे हुए पानी में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बहनें करीब छह मिनट तक सड़क पर करंट की वजह से तड़पती रहीं, लेकिन तब तक बिजली नहीं काटी गई और उनकी मौत हो गई।

यह घटना बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती ग्राम पंचायत की नई बस्ती में हुई। मृतक बहनों के नाम आंचल यादव (17 वर्ष) और अल्का यादव (12 वर्ष) बताए जा रहे हैं। दोनों बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौट रही थीं। रास्ते में बारिश के कारण जलभराव हो गया था। इसी बीच वहां बिजली का तार टूटा पड़ा हुआ था। जैसे ही उन्होंने पानी में कदम रखा, करंट की चपेट में आ गईं। आसपास के लोग इस हादसे को देखकर चीखते-चिल्लाते रह गए लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं जा सका क्योंकि पानी में करंट फैला हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई दिनों से पानी भरा हुआ था और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक तार टूटकर उसी पानी में गिरा पड़ा था। जब दोनों बहनें स्कूल से लौट रही थीं तो जैसे ही उन्होंने पानी में कदम रखा, वह करंट की चपेट में आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान कोई भी बच्चियों की मदद नहीं कर सका क्योंकि उन्हें बचाने जाने वाला भी करंट का शिकार हो सकता था। अंततः दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़े

फरीदाबाद में दो बेटियों को मारकर पिता ने की आत्महत्या

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घटना के बाद आनन-फानन में दोनों बच्चियों को बलिया जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चियों के पिता यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं, ऐसे में यह हादसा पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बनकर आया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस से उतरने के बाद दोनों लड़कियां घर लौट रही थीं और बारिश के पानी में गिरे बिजली के तार के कारण करेंट आ रहा था। उसी की चपेट में आने से उनकी मौत हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

JE और SDO निलंबित व FIR

इस हादसे में लापरवाही सामने आने पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर आशुतोष पांडे और SDO अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने मृतक बच्चियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर संज्ञान लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को निर्देश दिए हैं कि मृतक बच्चियों के परिवार की हर संभव मदद की जाए। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़े

Asia Cup 2025: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

लोगों का गुस्सा : घटना के बाद पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। अगर समय रहते तार को ठीक कर दिया जाता या बिजली सप्लाई काट दी जाती तो दोनों मासूम बच्चियों की जान बच सकती थी। मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। बलिया में करंट की चपेट में आकर दो बहनों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यह हादसा केवल एक परिवार का दुख नहीं बल्कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही का भयावह परिणाम है। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर बिजली विभाग जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था में इतनी लापरवाही क्यों होती है। सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़े

ऐसे बढ़ाएं अपना सेक्स पॉवर, पार्टनर हो जाएगी खुस, थककर हो जाएगी चूर

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
Crime News

यूपी STF को मिली कामयाबी: दो व्यापारियों को अपहरण करने की योजना बना रहे तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दो पिस्टल, अवैध देशी तमंचा कारतूस व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद ए अहमद सौदागर लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से दो बड़े व्यापारियों को अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बना रहे एसटीएफ के उपाधीक्षक डीके शाही की टीम ने शुक्रवार देर रात देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र स्थित मदहा मोड़ के पास से घेरेबंदी कर […]

Read More
Crime News

एंटी नारकोटिक्स यूनिटी बरेली: 52 लाख रुपए कीमत की अवैध अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ANTF व सुभाष नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने त्रिशूल तिराहे के पास से पकड़ा बिहार झारखंड से लाकर यूपी में करता था सप्लाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। बरेली जिले के त्रिशूल तिराहे से कुछ दूरी पर स्थित महेश फाटक के पास से एंटी नारकोटिक्स और सुभाष नगर थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को […]

Read More