ए अहमद सौदागर
लखनऊ। काफी दिनों से मोबाइल टॉवर की बैट्री और ईंधन चोरी करने वाले गिरोह का यूपी STF ने खुलासा करते हुए तीन चोरों को प्रांगल इंचौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान बागपत निवासी अंकेश, विवेक और मुजफ्फरनगर निवासी ओमपाल सिंह के रूप में हुई। उनके कब्जे से STF ने लीथियम बैट्री 11 विभिन्न कंपनी, लीथियम ओपन सेल 34, वरला लेड सेल 600 एएच 136 विभिन्न कंपनी, ट्यूबलर बैट्री 8 विभिन्न कंपनी, एक लोडर, चार सेलफोन, तीन आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी कार्ड BS फोर कंपनी, एक वोटर कार्ड, एक डेविड कार्ड और छह हजार सात सौ पचास रुपये नगद बरामद हुए हैं।
STF के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियोंं ने बताया कि यह लोग मोबाइल टॉवर टेक्नीशियन के कार्य के साथ साथ कंपनी द्वारा प्राप्त नियत ईंधन का लगभग 50 फीसदी चोरी कर बाजार में बिक्री कर देते थे। यह सभी टेक्नीशियन से प्रतिमाह तीन से चार हजार रुपये जबरन वसूलते थे। जो विरोध करता था, उसे साजिश कर कंपनी से निकलवा देते थे। एसटीएफ को बीते कई दिनों से इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया है।
