- पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
- करीब एक बिसवा जमीन के नाम पर हुई ठगी का मामला
- इससे पहले गोमतीनगर थाने में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की मां और भाई के खिलाफ 14 करोड़ ठगी करने का मुकदमा दर्ज हुआ था
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जमीन के नाम पर ठगी किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अदालत के आदेश पर विकास खंड निवासी कारोबारी ठाकुर सिंह मनराल की तहरीर पर पुलिस ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की मां और भाई के खिलाफ करोड़ों की हुई ठगी के मामले में पुलिस इसे सुलझा भी नहीं पाई थी कि गोमतीनगर थाने में गोमतीनगर निवासी मुन्ना लाल प्रसाद ने राज इन्फ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश पाण्डेय और उनकी सहयोगी संजीदा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी राजेश पाण्डेय ने प्लाट देने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है।
गोमतीनगर क्षेत्र में रहने वाले मुन्ना लाल प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र मेसर्स राज इन्फ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश पाण्डेय नाम का शख्स है। आरोप है कि मुन्ना लाल प्रसाद ने राजेश पाण्डेय द्वारा चलाई जा रही प्लाटिंग योजना में प्लाट लेने के लिए बुक कराया।
मुन्ना लाल प्रसाद ने बुकिंग के लिए रकम दी, लेकिन न तो उसे प्लाट मिला और न ही रकम वापस किया। कुछ दिनों तक दौड़ने के बाद मुन्ना लाल को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार बन गया है। पीड़ित मुन्ना लाल की तहरीर पर राजेश पाण्डेय और उसकी सहयोगी संजीदा के खिलाफ ठगी की धारा में रिपोर्ट दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
