उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज। भारत से नेपाल के लिए आवश्यक वस्तुओं से भरी लगभग 200 मालवाहक ट्रक शुक्रवार शाम नेपाल भेजे गए। इन ट्रकों में गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल, फल, सब्जियां और जीवनरक्षक दवाएं शामिल थीं। लगातार आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय प्रशासन ने नेपाल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस खेप को रवाना किया।
कस्टम अधीक्षक संजय मिश्र ने बताया कि शाम 7:00 बजे तक करीब 200 मालवाहक गाड़ियां कागजी कोरम पूरा करने के बाद पास होकर नेपाल चली गई थीं। उन्होंने कहा कि नेपाल में बढ़ती मांग को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि वहां की आम जनता को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
