- पुलिस मौके पर मामले की छानबीन में जुटी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। रायबरेली जिले लालगंज इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे तीन मजदूर गिरकर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रायबरेली जिले के लालगंज इलाके के दीपे मऊ मोड़ के पास दतौली गांव निवासी योगेश यादव मकान बनवा रहे थे। बताया जा रहा है कि मजदूर मकान की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे कि इसी दौरान अचानक चहली टूट गई और तीन मजदूर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया , जहां 50 वर्षीय रमेश उर्फ गुड्डू राजगीर पुत्र छंगा लाल निवासी चचिहा व उपरोक्त निवासी रामू पुत्र मेड़ी लाल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
