- बदमाशों ने युवक की गला काटकर की निर्मम हत्या
- चांदा कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है। बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की शाम घर से बाजार के लिए निकले 35 वर्षीय महेश की किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। खून से लथपथ मिले महेश पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित किदिपुर गांव हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक दूसरे दिन यानी गुरुवार को लगी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि यह मामला आशनाई से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित किदीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय महेश पुत्र गंगादीन बुधवार देर शाम घर से बाजार जाने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि घर न पहुंचने पर घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय लोगों ने महेश को खून लथपथ पड़ा है। यह माजरा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना घरवालों को देने की साथ ही इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल महेश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस आशनाई समेत कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
