अयोध्या में सनसनी: खेत में युवती का अर्धनग्न शव, रेप के बाद हत्या की आशंका… गांव में दहशत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहाबादी गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गए, जब गांव के बाहर खेत में एक युवती का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। शव देखते ही गांव में अफरातफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खेत में शव मिलने से मचा हड़कंप

गांव का ही एक किसान सुबह खेत की ओर जा रहा था, तभी उसकी नजर शव पर पड़ी। शव की पहचान होते ही उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। देखते ही देखते मौके पर गांव के लोग, परिजन और पुलिस इकट्ठा हो गए। शव की हालत देखकर स्पष्ट हो रहा था कि युवती की मौत सामान्य नहीं है।

गले में सलवार लिपटी, गला घोंटने की आशंका

बताया गया है कि युवती के शव की जांच में यह तथ्य सामने आया कि उसकी सलवार गले में लिपटी हुए थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) का मानना है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं गांव के लोग दावा कर रहे हैं कि युवती के साथ पहले रेप किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया।

पुलिस और FSL टीम ने शुरू की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। खेत से मिट्टी व कपड़े और अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत और बलात्कार की पुष्टि हो सकेगी।

परिजनों ने लगाया आरोप, प्रेमी पर दर्ज हुआ केस

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती के प्रेमी आलोक निषाद ने ही उसकी हत्या की है। आलोक निषाद इनायतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज (FIR) कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने गठित की विशेष टीम

अपर पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम आरोपी आलोक निषाद के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

गांव में दहशत और गुस्से का माहौल

घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग इसे सामाजिक बदनामी और सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं। परिजन लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और गांव के लोग भी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत गला दबाकर हुए है या किसी अन्य तरीके से। साथ ही यह भी पता चलेगा कि युवती के साथ रेप हुआ था या नहीं।

पुलिस की अपील और आगे की कार्रवाई

बताया गया है कि पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
Uttar Pradesh

वोटर वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज!12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके फल स्वरूप कई बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर पूर्व निर्धारित 04 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग की साइट पर […]

Read More