- कार के भीतर से शवों को गैस कटर से काटकर निकाला गया
- पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र स्थित से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तीनों शव अंदर फंसे हुए थे, जिससे गैस कटर से निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया।
बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल, लखनऊ निवासी 28 वर्षीय विमल पांडेय पुत्र रामसुंदर और 27 वर्षीय विनय दुबे (पता अज्ञात) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर शांति है।
