- जिलाधिकारी का दावा दो लोगों की हुई मौत
- गुडंबा क्षेत्र के बेहटा में घर के भीतर हुए धमाके
- एक के बाद एक आधा दर्जन धमाके
- पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर सहित पूरा अमला मौके पर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र के बेहटा कस्बे में एक घर में संचालित पटाखा कारखाने में रविवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ। एक के बाद एक आधा दर्जन धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। हादसे में फैक्ट्री मालिक सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि मकान में मौजूद लोगों के अंग छिटककर दूर जा गिरे और गलियां तक बिखर गए। वहीं फैक्ट्री संचालक आलम व उसके आसपास के मकानों की दीवारें और छतें दरक गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों समेत एसटीएफ , एटीएस व स्थानीय पुलिस ने दौरा कर छानबीन की। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं जिलाधिकारी ने इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख जताया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल कर रही है।
गुडंबा क्षेत्र के बेहटा कस्बे में रहने वाले आलम का मकान है। यहां आलम पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है मकान में ही आलम का पटाखा फैक्ट्री का कारखाना है। वहीं पर पटाखों का निर्माण व भंडारण का काम होता था। बताया जा रहा है कि मकान के एक हिस्से में भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक जमा था। रविवार दोपहर करीब बारह बजे आलम के घर में विस्फोट हुआ, जिसके बाद कई धमाके हुए। सिलसिलेवार हुए धमाके तो इतने तीव्र थे कि उनकी गूंज दो-तीन किलोमीटर तक गांव व मोहल्लों तक सुनाई पड़ी। धमाकों से पूरे बेहटा में भगदड़ मच गई और स्थानीय लोग आलम के दरवाजे पर पहुंचे।
वहां चारों ओर धुआं ही धुआं था। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम की मदद से घायलों को मलबे में तब्दील हुए मकान के भीतर से निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंची, जहां पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। उधर पुलिस, दमकल कर्मी व एसडीआरएफ टीम के पहुंचने के बाद राहत कार्य तेज हुआ। तब घायलों को अस्पताल ले जाया गया।\
