एक बार फिर कुशीनगर पुलिस की छबि पर सवालिया निशान खड़ा

  • कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाने का मामला
  • तमकुहीराज थाने का चर्चित दीवान लाल मोहन चौहान का रौब, सोशल मीडिया पर हुआ बेनकाब

अजय पाठक

कुशीनगर। हक छीनने वाले समझते हैं कि वह जीत गए, लेकिन वक्त की अदालत में हर पाप का हिसाब तय होता है यह कहावत आप सभी सुने अवश्य होगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बारह घंटे से एक वीडियो वायरल होकर धूम मचाई है। मामला तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दाहूगंज बाजार का बताया जा रहा है। एक व्यक्ति अपने बन रहे नवीन मकान में जंगला, चौखट के कार्य के लिए लकड़ी पिकप वाहन से लेकर अपना घर आ रहा था कि दाहूगंज बाजार में तमकुहीराज थाना के चर्चित दीवान जी उससे भीड़ गए, कारण जो भी हो उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी मौलिक अधिकारों की गुहार लगातार लगाई जा रही थी। मौके पर काफी भीड़ इक्कठा हो गई और थोड़े समय के लिए सड़क अवरुद्ध भी गया, जागरूक लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। लेकिन उक्त चर्चित दीवान लाल मोहन चौहान की कार्यशैली ने सोशल मीडिया पर पुलिस की छबि पर एक बार सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

पीड़ित लगाता रहा गुहार, दीवान जी थोड़ा समझिए तो

मिली जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम मुन्नीपट्टी निवासी लल्लू कुमार पुत्र योगेंद्र शर्मा ने अपने बन रहे घर में जंगला लगाने के लिए लकड़ी की चिरान कराकर दाहूगंज बाजार में पहुंचा था तभी वही चर्चित दीवान लाल मोहन चौहान पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीवान जी उक्त लकड़ी की जाँच पड़ताल में जुट गए और भौकाल बनाकर युवक को गेयर में लेने का प्रयास किये पहले तो युवक ने शालीनता से सब कुछ बताया लेकिन साहब का टार्चर बढ़ता जा रहा था फिर क्या था लडके का धैर्य जबाब दे गया और जो भी मन में आया सब सुना दिया। लोगों के बीच – बचाव से मामला शांत हुआ और लड़का थाने के बजाय अपने घर गया।

बहरहाल लल्लू कुमार द्वारा अपनी मौलिक अधिकार की गुहार उक्त दीवान जी को समझ में नहीं आया, और उन्होंने एक बार फिर पुलिस की छबि पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए। अब देखना शेष है कि अपनी कार्यशैली के लिए आम लोगों के दिलों पर राज करने वाले एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र का उक्त घटना पर एक्शन क्या होता हैं..?

homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More
homeslider Purvanchal

निचलौल मदरसे में कथित तीन तलाक, वीडियो वायरल-कानून की धज्जियां उड़ाने पर क्षेत्र में हंगामा

उमेश चंद्र त्रिपाठी महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कथित तौर पर मदरसे में तलाक-ए-बिदअत कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय कस्बा निचलौल […]

Read More