नेपाल दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, पीएम ओली और राष्ट्रपति पौड़ेल से करेंगे मुलाकात, द्विपक्षीय सम्बन्धों पर होगी चर्चा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल के दो दिन के दौरे पर आज सुबह काठमांडू पहुंचे। उन्होंने आज नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौड़ेल से भी मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। मिस्री नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर आज सुबह काठमांडू पहुंचे।

प्रधानमंत्री कार्यालय में ओली के साथ मिस्री की बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए आपसी हितों के मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। भारतीय दूतावास ने यहां ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मिश्री ने गहरे सभ्यतागत संबंधों और मजबूत भारत-नेपाल साझेदारी की पुष्टि की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी बैठक के दौरान उपस्थित रहे। दूतावास ने एक अलग पोस्ट में कहा कि विदेश सचिव ने राष्ट्रपति पौड़ेल से अलग से मुलाकात की और ‘भारतीय नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं दीं, साथ ही माननीय राष्ट्रपति को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के बारे में जानकारी दी।

मिस्री विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के साथ द्विपक्षीय बैठक भी किया। वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी सेंटर चेयरमैन पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

यहां भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मिस्री की यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्चस्तरीय संवाद की परंपरा को दर्शाती है और भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराती है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उनकी यात्रा के दौरान संपर्क, विकास सहयोग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। मिस्री अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सोमवार (18 अगस्त, 2025) को स्वदेश लौटेंगे।

सूत्रों ने बताया कि काठमांडू में मिस्री की बैठकों का मुख्य उद्देश्य नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की अगले माह नयी दिल्ली यात्रा की तैयारी करना है। राजनयिक सूत्रों के अनुसार, ओली 16 सितंबर के आसपास भारत आ सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

International

शोक मनाना भी बना अपराध: नोबेल विजेता नरगिस मोहम्मदी की गिरफ्तारी से सवालों में ईरान

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी की ताज़ा गिरफ्तारी ने एक बार फिर देश की मानवाधिकार स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मृत वकील की स्मृति सभा में शामिल होना ऐसा अपराध बन गया, जिसकी सजा हिरासत के रूप में दी गई। मशहद में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा बलों […]

Read More
International

फिर शुरू होगी भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा

नेपाल से पहली बार 26 दिसंबर से शुरू होगी 14 माह बाद बस सेवा शुरू उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। काशी से पशुपतिनाथ तक श्रद्धालुओं की सुविधा तथा भारत व नेपाल के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा को शुरू किया गया था। एक बस भारत से और दूसरी नेपाल से […]

Read More
International

विदेश में फंसे भारतीयों के लिए रामबाण बना ‘मदद’ पोर्टल

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत सरकार के पास विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों की शिकायतों को तुरंत दूर करने के लिए एक मजबूत और मल्टी-चैनल सिस्टम है। सरकार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन, वॉक-इन, ईमेल, सोशल मीडिया, चौबीसों घंटे मल्टीलिंगुअल हेल्पलाइन, ओपन हाउस और ‘मदद’, ‘CPGRAMS’ और ‘ई-माइग्रेट’ जैसे खास […]

Read More