
कुछ दिन पहले सिपाही के घर से किया था सर्विस रिवाल्वर चोरी
लखनऊ। सिपाही की सर्विस रिवाल्वर चोरी कर फरार चल रहे बदमाश करन वर्मा को डीसीपी पश्चिमी की सर्विलांस व पारा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में घायल कर दिया।
गुरुवार देर शाम फरार चल रहे बदमाश करन वर्मा और पुलिस का आमना-सामना पारा क्षेत्र में हुआ। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी करन घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दाहिने पैर में गोली लगने से घायल आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।