
अवैध संबंधों में अपने ही कर रहे अपनों का कत्ल
लखनऊ। प्रेम की दुश्मन है सारी खुदाई। यह बातें तो बहुत अरसों से कही जाती है, लेकिन देश व प्रदेश के हालात पर सटीक साबित हो रही है। दरअसल यहां प्रेम के दुश्मन हर सप्ताह एक जान ले रहे हैं। अवैध संबंध का भूत इस कदर हावी होता है कि लोग रिश्तों का ही खून बहाने से परहेज़ नहीं कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय गए कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी 24 वर्षीय पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी।
सबसे अहम बात यह बताई जा रही है कि राजा रघुवंशी और उसके घरवालों को जरा भी आभास नहीं था कि जिस सोनम के साथ शादी की वह राजा रघुवंशी के लिए काल बन जाएगी।
यह सनसनीखेज का मामला तो महज बानगी भर है इससे पहले भी देश व प्रदेश में कईयों ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनों को ही मौत की नींद सुला दिया।
कहीं पर झूठी शान में भाई ने भाई को, तो किसी ने माता-पिता, बहन या फिर सात फेरे लेने वाली या लेने वालों ने मौत के घाट उतार दिया, इस तरह की घटनाओं की यह रवायत थम नहीं रही है।