
- किसी के पास रूपए लेने के लिए निकले थे
- पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को लिया हिरासत में
- मुजफ्फरनगर जिले में हुई घटना का मामला
लखनऊ। सूबे में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि अब मुजफ्फरनगर जिले में भरतिया कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय अखिल भारतीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष नवीन मित्तल की हत्या कर हत्यारों ने शव को नहर में फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि नवीन किसी के पास ढाई लाख रुपए लेने के लिए गए थे और वहीं से लापता हो गए। गायब होने की खबर मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई।
इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय नवीन मित्तल के पास वोडाफोन की एजेंसी और आटा चक्की का कारोबार है।
बताया जा रहा है कि वह वोडाफोन की एजेंसी से संबंधित रूपए लेने के लिए शाम करीब आठ निकलते थे और वापस करीब दस बजे लौटते थे।
रोज की तरह वह सोमवार को भी वसूली पर गए थे लेकिन वापस नहीं आए तो उनके बेटे ने खोजने के लिए मोबाइल का लोकेशन पता करा तो पचैंडा रोड सालासर बालाजी मंदिर के पास जाने पर मोबाईल तो मिला लेकिन नवीन नहीं मिले। इसके बाद परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में सुचना दी। पत्नी अलका ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नवीन मित्तल को सोमवार रात गांधीनगर निवासी दुकानदार नमन जिंदल ने सवा दो लाख रुपये लौटाने के बहाने बुलाया। आरोपी ने अपनी कार में नवीन को बैठाकर शराब पिलाई। इसी दौरान पैसों को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद नमन और उसके नौकर आतिश ने मिलकर नवीन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।