शादी के बाद हनीमून का status सिंबल ही दोनों की मौत का कारण बना है।।

अब जबकि ये स्पष्ट हो चुका है कि मेघालय की घाटी में गिरने से राजा रघुवंशी की मौत नहीं हुई बल्कि वहां पर कुछ लोगों से झड़प हुई फिर इनको मार कर खाई में फेंक दिया गया।
लेकिन वहां से सोनम रघुवंशी याने पत्नी का कोई अता पता नहीं चल रहा। अब तीन दिन की खोज के बाद भी कुछ हासिल नहीं होने पर शंका जताई जा रही है कि बांग्लादेशी मुस्लिम उसको उठाकर घायलावस्था में बांग्लादेश लेकर जा चुके हैं।
वहां उसकी कौन सी दुर्दशा हो रही होगी वो बताने की जरूरत नहीं है।

आश्चर्य है कि थोड़ी दूर स्थित बांग्लादेश का बॉर्डर क्रॉस करके आराम से गुंडे मवाली लुटेरे वहां आते रहते हैं और सारे कुकर्म करते हैं।

अब जो होना था वो हो गया है। रक्षा मंत्री को बांग्लादेशी सेना से इस बाबत बात करके एक्शन लेना चाहिए था। वहां घुसकर खोजना चाहिए था।
लेकिन ऐसा उम्मीद कम ही है।

दुर्भाग्य देखिए कि ये लोग कश्मीर पहलगाम आदि ही जाने वाले थे लेकिन वहां नरसंहार होने के बाद मेघालय का प्रोग्राम बना लिए और यहां भी वही हुआ जो इनकी किस्मत में था।

सच ये है कि देश का कोई भी टूरिस्ट स्पॉट सुरक्षित नहीं है … खासकर महिलाओं के लिए तो बिल्कुल नहीं।

ये कल्चर विदेशियों को देखकर हमारे यहां घुसा है जिसमें एक बड़ा सा बैकपैक टांगकर निकल लेते हैं लेकिन विदेशों की तरह निर्जन इलाके में हमें कोई रेस्टोरेंट होटल नहीं बल्कि क्रिमिनल्स मिलते हैं।

भारत में कोई टूरिस्ट घूमता है तो साथ में हथियार लेकर चलने की इजाजत भी नहीं है।

कुछ ही समय पहले झारखंड में दो विदेशियों ने पहाड़ी ओर घूमते हुए .. अपने देश की तरह वहीं पर कैंप लगाया की रात्रि उधर ही रुकते हैं। नतीजा हुआ कि रात में रेप हो गया।

चार पांच साल पहले एक टूरिस्ट स्पॉट से दो लोग पकड़े थे जो उधर आने वाली हर एक महिला और लड़की का रेप करते थे और सिर्फ रेप के लिए ही उधर रहतेथे। इनलोगों ने कई साल तक रेप किया। पति के सामने भी किया।
मारे शर्मिंदगी के कोई FIR भी नहीं करवाता था।
एक दिन एक ने हिम्मत किया और FIR करवाया इसके बाद इनको पकड़ा गया और इन्होंने हैरतअंगेज बात कहा कि …इन्होंने कितने रेप किए हैं इनको याद ही नहीं है। उधर ही जंगल में रहते थे और छुपकर इंतजार करते थे। टूरिस्ट स्पॉट था तो हर दिन फैमिली, कपल्स, singles आते थे।

भाई मै तो कहता हूं ये शादी के बाद हनीमून में टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर रिस्क लेना छोड़ो। पहलगाम में कई लोग हनीमून ही मना रहे थे।
लोकल स्टेट को कोई मतलब है नहीं और केंद्र सरकार को भी मतलब नहीं है।
पूरा युद्ध हो गया.. अरबों रुपयों के मिसाइल खर्च हो गए लेकिन सच बताना…. क्या आज भी पहलगाम सुरक्षित है ? जाना चाहिए ?

फिलहाल तो मैं यही कहूंगा कि सोनम रघुवंशी को खोजने के लिए सभी जांच एजेंसियों को सक्रिय होना चाहिए।

Entertainment

फिल्म निर्देशक संदीप मिश्रा की फिल्म ”छाया” की शूटिंग 24 जून से कुशीनगर में होगी

मुंबई, |भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक और शानदार फिल्म ”छाया” की शूटिंग 24 जून ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में कुल सात गाने है। फिल्म निर्देशक संदीप मिश्रा ने बताया की फिल्म की शूटिंग कुशीनगर में होने से स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों […]

Read More
Entertainment

दुखद: मोहब्बत के दुश्मन हर सप्ताह ले एक जान

अवैध संबंधों में अपने ही कर रहे अपनों का कत्ल लखनऊ। प्रेम की दुश्मन है सारी खुदाई। यह बातें तो बहुत अरसों से कही जाती है, लेकिन देश व प्रदेश के हालात पर सटीक साबित हो रही है। दरअसल यहां प्रेम के दुश्मन हर सप्ताह एक जान ले रहे हैं। अवैध संबंध का भूत इस […]

Read More
Entertainment

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक पार्थो घोष का निधन

मुंबई, 9 जून 2025 – बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक पार्थो घोष का आज मुंबई में निधन हो गया। पार्थो घोष ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी। फिल्मी करियर पार्थो घोष ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। उनकी […]

Read More