ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सूबे में अपनों की जान लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लखनऊ और सीतापुर जिले के बाद अब उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र स्थित साहब खेड़ा में सोमवार को दो बेटियों व पत्नी की हत्या कर एक युवक ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक साथ चार लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र स्थित साहब खेड़ा गांव निवासी अमित यादव ने 30 वर्षीय पत्नी 10 व 6 वर्षीय दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह अमित का भाई अजीत जब घर पर गया और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर पता चला कि अमित की लाश फंदे पर लटक रही थी। उसने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद पत्नी और बच्चों के शव देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी व दोनों की हत्या कर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। मामले की छानबीन कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूपी उन्नाव से बड़ी ख़बर 4 लोगों की मृत्यु का मामला मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल!!
पता नहीं ऐसा करने से लोगों को क्या मिलता है कोई समस्या हो उच्च अधिकारियों से मिले या यूपी CM से मिले बातचीत से भी हल निकल सकता है!!
UP उन्नाव में पति पत्नी व 2 बच्चो के शव देखकर गांव में मचा हड़कंप!!
उन्नाव में घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की बाइट!!
