KMC मेडिकल कालेज महराजगंज का नौवां स्थापना दिवस आज बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया

  • इस अवसर पर मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन को केएमसी हॉस्पिटल के सामने से पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा और उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा को अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय गहलोत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा अपर जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार को डॉक्टर भानुप्रिया व अस्पताल के जनरल मैनेजर अमितेश गोयल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । इसके बाद दोनों ने संयुक्त रूप से मैराथन और मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन के शुरुआत में डॉ देव, जीतू मेघवाल, डॉ धनंजय व डॉ जियाउद्दीन ने मशाल को लेकर दौड़ लगाया। मैराथन दौड़ केएमसी अस्पताल से सक्सेना चौक और सक्सैना चौक से वापस केएमसी तक हुआ।  आपको बता दें कि केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल की नींव 4 फरवरी 2017 के दिन शांति फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूर्वांचल के इस पिछड़े क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनमानस के लिए उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रखी गई थी। आज धीरे-धीरे यह परिकल्पना मेडिकल कॉलेज का रूप ले चुकी है संस्थान में डेढ़ सौ एमबीबीएस के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिससे न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में अपितु चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी महाराजगंज अपना अग्रणी स्थान स्थापित कर रहा है।

स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संस्था के सभी कर्मचारियों अधिकारियों और चिकित्सकों को अपनी शुभकामनाएं दी गई साथ ही संस्था द्वारा समय-समय पर लिए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उत्साहवर्धन भी किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नव्या इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया था जिसका उद्देश्य आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना था। संस्थान के चेयरमैन  विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा संस्थान के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आप सभी के सहयोग से आज केएमसी का परिवार कितना बड़ा हो पाया है और जिस उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी आज प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति और सहयोग के साथ यह उद्देश्य से धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है। इन सारी उपलब्धियों के लिए संस्था के सभी कर्मचारी अधिकारी और चिकित्सक गण बधाई के पात्र है। पॉच फरवरी दिन बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन होना है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था की सभी सहयोगी संस्थाएं केएमसी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज, केएमसी मेडिकल कॉलेज, दिव्य पब्लिक स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक तथा कर्मचारी सहित केएमसी के सभी अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक मैराथन में शामिल रहे। इस अवसर पर दिनेश, संतोष श्रीवास्तव, जॉन, लीजू, लीनू, ज्ञानमणि, घनश्याम, नरेंद्र, आशा, गीता,आराधना, मजबुद्दीन, आनंद, राजेश, आदि ने विशेष सहयोग किया ।

Uttar Pradesh

वोटर वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज!12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके फल स्वरूप कई बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर पूर्व निर्धारित 04 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग की साइट पर […]

Read More
Crime News homeslider Uttar Pradesh

कफ सिरप मामला: पांच राज्यों तक बढ़ा जांच का दायरा

ईडी ने FSDA से मांगा कार्रवाई का ब्योरा; 118 पर FIR! लखनऊ में नशीले कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी यूपी के साथ मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और झारखंड तक फैले इस सिंडीकेट की जांच करेगा। इसके लिए ईडी ने खाद्य सुरक्षा एवं […]

Read More
Uttar Pradesh

गाजियाबाद में 410 करोड़ का फर्जी इनवॉइस रैकेट ध्वस्त

वकील विनय सिंह अकेले चला रहा था 40 फर्मों का नेटवर्क, 73 करोड़ का ITC लूटा गाजियाबाद । सीजीएसटी गाजियाबाद आयुक्तालय की एंटी-इवेजन टीम ने 410 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इनवॉइस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस संगठित धोखाधड़ी में 73.70 करोड़ रुपये का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया। हैरानी की बात […]

Read More