चीन की तरफ नेपाल का बढ़ता झुकाव

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू /नेपाल। नेपाल में ओली सरकार के आने के बाद शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट को मानों ऑक्सीजन मिल गई है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने बीजिंग यात्रा के दौरान BRI  फ्रेमवर्क पर भी दस्तखत कर दिए। इस बीआरआई प्रोजेक्ट के तहत नौ बड़ी परियोजानओं पर काम होना है। जबकि नेपाल ने कुल 35 की लिस्ट चीन को सौंपी थी। बीआर आई से पहले से भी कई प्रोजेक्ट नेपाल में जारी है। चीन उन्हें फंड कर रही है, काम भी जारी है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने उसी में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए नेपाल से वर्किंग वीजा की मांग की है। यहस्याब्रुबेसी-रसुवागाधी रोड को अपग्रेड करने का काम कोरोना के बाद से बंद पड़ा है। इस पर काम फिर से शुरू होने जा रहा है। चीन की तिब्बत टिनालु कंपनी लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपने 24 इंजीनियर और अन्य निर्माण से जुड़े लोगों की वर्किंग वीजा की मांग की है। इसी साल मई में भी चीन के 20 इंजीनियर की टीम नेपाल के दैलेख में तेल प्रकृति गैस की खोज के लिए पहुंची थी। जितने भी प्रोजेक्ट चीन की सहायता से बनाए जा रहे हैं उन सभी में चीनी स्किल्ड वर्कर के जरिए ही करवा रहा है। यह सब बिलकुल वैसे ही हो रहा है जैसा पाकिस्तान में चाइना पाकिस्तान इकॉनेमिक कॉरेडोर  (China Pakistan Economic Corridor) की शुरुआत में हुआ था।

चीन की महंगी दोस्ती

चीन के तिब्बत टिनालु कंपनी लिमिटेड कंपनी को साल 2019 में इस रोड को ठीक करने का कांट्रेक्ट दिया गया था। 2020 में कोरोना के चलते काम बंद हो गया। इस 16 किलोमीटर की सड़क को डबल लेन ऑल वेदर रोड में अपग्रेड करना था। नेपाल में आए भूकंप के बाद यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। चीनी कंपनी ने नेपाल सरकार को 39 महीने में इस काम को खत्म करने का भरोसा दिया था। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उसे अपने इंजीनियर की जरूरत है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 450 करोड़ रुपये है। नेपाल और चीन के बीच 2016 में हुए 1570 करोड़ रुपये के द्विपक्षीय सहायता समझौते के फंड से होगी। इसी तरह के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं जहां चीन का पैसा लगा हुआ है। बीआर आई के तहत और पैसा लगने वाला है। चीन के कर्जदार देशों की लंबी फेहरिस्त है। पाकिस्तान पर तीन हजार करोड डॉलर , छह बिलियन डॉलर बांग्लादेश पर , 8.9 बिलियन डॉलर श्रीलंका पर कर्ज है। अब बारी नेपाल की है। नेपाल का पोखरा एयरपोर्ट भी चीन से लिए 215 मिलियन डॉलर के लोन पर बनाया गया है।

काठमांडू चाइना डायरेक्ट

नेपाल चीन के बीच कुल 14 बॉर्डर क्रासिंग प्वाइंट है। इन क्रॉसिंग से दोनों देशों के बीच व्यापार होता है। रसुवागढ़ी में चीन नेपाल फ्रेंडशिप ब्रिज है। यह हाइवे सीधा काठमांडू को तिब्बत को जोड़ता है। पसांग ल्हामू हाईवे नेपाल की राजधानी काठमांडू से चीन के कब्जे वाले तिब्बत तक पहुंचने वाला सबसे छोटा हाईवे है। इसे नेशनल हाइवे 18 भी कहा जाता है। इसी हाईवे स्याब्रुबेसी से रसुवागढ़ी बॉर्डर क्रॉसिंग तक जाने के लिए सड़क को अपग्रेड करने के लिए चीनी कंपनियों को अपने इंजीनियर चाहिए।

नेपाल में चीन का बढ़ता दखल भारत के लिये चिंता

नेपाल की सेना चीन के साथ साझा अभ्यास करती है। भारतीय सेना में नेपाली गोरखा को भर्ती के लिए नहीं भेजती है। नेपाल में आए भूकंप के दौरान नेपाल सरकार का भारत की मदद से ज्यादा तरजीह चीन को देना, चीन के बहकावे में लिपूलेख की भारतीय सडक पर विवाद खड़ा करवाना, उत्तराखंड के कुछ इलाको को अपने नए नक्शे में दिखाते हुए सदन से पास भी करवा देना, चीन ने नेपाल में वन विलेज वन फ्रेंड अभियान की शुरुआत की, चाईना स्टडी सैंटर को नेपाल में एक्टिव किया। चीन ने नेपाल में डिजिटल वॉलेट अलीपे को लांच किया। अलीपे और वीचैट ने डिजिटल पेमेंट के लिए आधिकारिक मंजूरी दी। नेपाल के लोगों के मन में चीन के लिए अच्छी छवी बनाने के लिए है तो मीडिया मैनेज करना भी शुरू कर दिया। भारत नेपाल के बीच दूरी बनाने की यह सब चीन की सोची समझी साजिश है।

homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ठेकेदार से साठ गांठ कर जेलों में मची सरकारी धन की लूट!

उरई और ललितपुर जेल में जैम पोर्टल से खरीद के बजाए सीधे हो रही खरीदारी एक ठेकेदार अलग अलग कई फर्मों से कर रहा जेलों में दाल, चावल, तेल की आपूर्ति कारागार मंत्री को भेजी गई शिकायत से हुआ ठेकेदार की तानाशाही का खुलासा नया लुक संवाददाता लखनऊ। जेल अफसरों और ठेकेदार की मिली भगत […]

Read More
Analysis homeslider West Bengal

हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद चाल से ममता बनर्जी की सत्ता पर मंडराया संकट

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो 15 साल से सत्ता की कमान संभाल रही हैं, अब चारों तरफ से घिरी नजर आ रही हैं। एक तरफ हिंदू वोटरों का झुकाव भाजपा की ओर हो चुका है, तो दूसरी तरफ उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की पुरानी राजनीति भी […]

Read More
Crime News homeslider Uttarakhand

ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन का छापा, किया सील 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद जनपद में संचालित विभिन्न जन सेवा केंद्रों पर की जा रही निरीक्षण एवं छापेमारी कार्रवाई के तहत उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर द्वारा ऋषिकेश, वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के […]

Read More