- प्रबंधक ने फहराया झंडा, स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने तरीके से बच्चों ने प्रस्तुतियां पेश कर सबका मन मोहा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट के अयोध्या रोड पर सेमरा स्थित बालिका इंटर कॉलेज में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल की प्रबंधिका सत्या श्रीवास्तव द्वारा झंडा फहराया गया। इसके बाद छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
स्कूल की प्रबंधक सत्या श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि ब्रिटिश शासन ने निर्णय लिया था कि हिंदुस्तान को 30 जून 1948 को आजादी दी जाएगी। लेकिन उसी समय जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की बहस चल पड़ी।
कुछ दिनों बाद यह बहस एक बड़ा मुद्दा बन गया था, जिसे लेकर देश में सांप्रदायिक दंगों के खतरे बढ़ गए और अंग्रेजों ने 15 अगस्त 1947 को ही आजादी देने का फैसला कर लिया। इसके लिए लार्ड माउंटबेटन ने चार जुलाई को 1947 को ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में इंडियन इंडिपेंडेंस बिल प्रस्तुत किया। इसके बाद ब्रिटिश संसद से मंजूरी भी मिल गई और 15 अगस्त का दिन भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई।
स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, वंदे मातरम और झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चें उनके परिजन सहित सभी अध्यापक , अध्यापिकाओं के साथ विद्यालय की प्रबंधिका सत्या श्रीवास्तव, प्रज्ञा सहित कई अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।