स्वतंत्रता दिवस परेड रिहर्सल के दौरान दो दिनों तक लिए यातायात रहेगा परिवर्तित

पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था की है

मंगलवार को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल है

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विधान भवन के सामने सोमवार सुबह 9 बजे से परेड का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इसमें 6 राज्यों से आए 150 कलाकार शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि विधान भवन के सामने होने वाले आयोजन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सशस्त्र सेना, पैरामिलिटरी फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस बल के शहीदों के आश्रितों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण भेजे जा चुके हैं।

आयोजन के लिए नगर निगम और एलडीए ने प्रमुख रास्तों और इमारतों को तिरंगे की रोशनी वाले झालरों से सजाया है। इसके साथ ऐतिहासिक इमारतों पर फसाड लाइटिंग भी की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड के लिए सोमवार को रिहर्सल और मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इस कारण दोनों दिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह छह बडे से रिहर्सल समाप्ति तक आठ रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।


रिहर्सल को लेकर आठ रास्तों पर रहेगा बदलाव
– विधान भवन पर झंडोराहण के वक्त विधानसभा मार्ग पर बापू भवन चौराहा से हजरतगंज के अटल चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
– चारबाग से आने वाली बसें और कमर्शल वाहन केकेसी तिराहे से लोको चौराहा और कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर गुजर सकेंगे।
– चारबाग से आने वाले वाहन हुसैनगंज चौराहे से बापू भवन से विधानसभा मार्ग के बजाय कैसरबाग या सदर होकर जाएंगे।
– निशातगंज से आने वाली बसें और कमर्शल वाहन पुल के आगे से सिकंदरबाग के बजाय बैकुंठधाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग और लालबत्ती होकर जाएंगे।
– निशातगंज से आने वाले सामान्य वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज के बजाय सहारागंज, चिरैयाझील या यूपीटेक चौराहा और 1090 चौराहा होकर जाएंगे।
– सुभाष चौराहे से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे के बजाय कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैया झील तिराहा, सिकंदरबाग, यूपीटेक चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, बालू अड्डा और 1090 चौराहा होकर जाएंगे।
– कैसरबाग, वीआईपी रोड और सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन बंदरियाबाग से डीएसओ और हजरतगंज चौराहे के बजाय गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा या लालबत्ती चौराहा और कैंट होकर जाएंगे – गोमतीनगर, अयोध्या रोड और 1090 चौराहे से आने वाली बसें व अन्य वाहन गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरियाबाग या पार्क रोड और हजरतगंज चौराहे के बजाय लालबत्ती चौराहा और कैंट होकर जाएंगे।

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More