देवरिया में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप

  • देवरिया में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप
  • खाद्य सचल दल की दो टीमों ने चलाया अभियानग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र खाद्य सचल दल ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल पांच नमूने किए एकत्रित

नन्हे खान

देवरिया । जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज खेसारी दाल के अपमिश्रण में कार्यवाही के द्वितीय दिवस को खाद्य सचल दल की दो टीमों ने अभियान चलाते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल पांच नमूने एकत्रित किए। टीम का निर्देशन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सदर तहसील के गौरा चौराहे पर स्थित सुनील गुप्ता प्रोविजन स्टोर से खुली अरहर की दाल का नमूना खेसारी के संदेह पर एकत्रित किया गया। इसी प्रकार इसी टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव द्वारा सदर तहसील के लक्षी राम पोखर स्थित फर्म राम अवतार और संस के यहां मक्खन दूध मलाई ब्रांड अरहर दाल का नमूना 30 किलोग्राम के बैग को खोल कर नमूना एकत्रित किया गया।

 

द्वितीय टीम जिसका नेतृत्व खाद्य सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय विनय सहाय द्वारा किया जा रहा था।टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा भटनी सलेमपुर तहसील के मेसर्स शिव ट्रेडर्स के यहां से अरहर की दाल का नमूना एकत्रित किया गया तथा इसी फर्म से खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा द्वारा चना की दाल का नमूना एकत्रित किया गया तथा सलेमपुर तहसील के भटनी स्थित श्री बाबा अमरनाथ ट्रेडर्स के यहां खेसारी की आशंका पर अरहर दाल का एक नमूना घनश्याम वर्मा द्वारा एकत्रित किया गया तथा कुल 165 किलोग्राम दाल जिसका मूल्य 54120 रुपए था अधिग्रहित कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। इस प्रकार कुल 10 निरीक्षण करते हुए 5 नमूने एकत्रित किए गए एवं 165 किलोग्राम दाल का सीजर जिसका मूल्य 54120 था किया गया तथा दो सुधार सूचनाओं को जारी किया गया।

बड़े पैमाने पर पेंशन घोटाले के आरोपी समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज शंकर लाल पर गिरी गाज,सेवा समाप्ति का नोटिस

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मौसमी सब्जियां एवं फलों में हानिकारक कीटनाशकों के परीक्षण हेतु तथा प्रतिबंधित रसायनों का प्रयोग कर पकाए जाने जैसी गतिविधियों की रोकथाम हेतु रेंडम रूप से अभियान चलाकर आज सुबह-सुबह सब्जी मंडी चीरइयां ढाला देवरिया मे खाद्य सुरक्षा सचल दल द्वारा कुल 6 नमूने जिसमें से 4 सब्जी के एवं 2 फल का तथा स्थापित दुकानदारों, जिसमे सुभाष चौक से फल के 3 नमूने एकत्रित किए गए जिन्हें हाथों-हाथ त्वरित रूप से रूप से प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है। फल व सब्जी के कुल 8 नमूने है, जिसमें खीरा ,परवल, नेनुआ लौकी तथा फलों में तरबूज ,खरबूज, केला और आम का नमूना विश्लेषण के लिए प्रेषित किया जा रहा है।

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More