
आशियाना के चेतना डेंटल सेंटर के डॉक्टर की सराहनीय पहल
लखनऊ। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। राज्य निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन इसके लिए रैली, विज्ञापन इत्यादि के माध्यम से अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस कड़ी में आशियाना के एक दंत विशेषज्ञ डॉक्टर ने वोट डालकर आने वाले मतदाता को स्याही दिखाने पर परामर्श शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट देने एलान किया है। डॉक्टर के इस सराहनीय पहल की सराहना की जा रही है
आशियाना कालोनी के सेक्टर एम स्थित चेतना डेंटल सेंटर के प्रोपराइटर दंत विशेषज्ञ संजीव अवस्थी ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की है। श्री अवस्थी ने बताया की आए दिन मतदान का प्रतिशत में गिरावट आ रही है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन तमाम तरह के अभियान चला रहा है। इस कड़ी में उन्होंने निर्णय लिया है कि मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने के लिए उन्होंने अपने डेंटल सेंटर में उपचार के लिए आने वाले लोगों को परामर्श शुल्क में 15 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस छूट के लिए आने वाले को मतदान के दौरान लगाई जाने वाली स्याही दिखानी होगी। स्याही दिखाने वाले को यह छूट प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चेतना डेंटल सेंटर आम लोगों को दांतो के प्रति जागरूक करने के लिए समय समय पर राजधानी और उसके आसपास के जनपदों में शिविर लगाता है। इन शिविरों में प्रतिष्ठित चिकित्सकों के माध्यम से लोगों को दांतो मे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उसके उपचार के लिए जागरूक किया जाता रहता है। इस सेवा की वजह से इस सेंटर ने कम समय में ही अच्छी ख्याति प्राप्त की है।