ट्रैक्टर-ट्राली फिर बनी जान पर आफत, अनियंत्रित होकर पलटी, एक बच्ची की मौत, करीब 17 घायल

  • बड़ी घटना से मचा हड़कम्प, मेला देखने आ रहे लोगों का ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित
  • प्रशासन के लाख मना करने पर भी नहीं मान रहे लोग
  • राहगीरों को रोकने में विफल साबित हो रही स्थानीय पुलिस

धौरहरा खीरी। कस्बे में चल रही रासलीला देखने टैक्टर ट्राली पर सवार होकर आ रहे लोगो की ट्राली कस्बे के बाहर एक भट्ठे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलटने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वही करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) धौरहरा में भर्ती कराया व मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

क्षेत्र में रामबट्टी के नाम से प्रसिद्ध श्रीरामवाटिका धाम में चल रहे 27 लक्ष श्रीरामनाम महायज्ञ व रासलीला मेला को देखने के लिए पड़ोसी ग्राम पंचायत सुजई कुण्डा निवासी पहुना भार्गव शनिवार की रात 11.30 बजे अपने टैक्टर ट्राली से मेला देखने आ रहे थे। गांव से दूसरा टैक्टर भी साथ हो लिया। बताया जाता है कि दोनो चालकों द्वारा आगे निकलने की होड में धौरहरा मार्ग पर कस्बे से दो किमी दूर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सडक किनारे गेहूं के खेत में पलटने से मोहिनी (5) पुत्री मोती लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 17 लोग घायल हो गए।

बड़ी घटना से मचा हड़कम्प, मेला देखने आ रहे लोगों का ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित

घटना की सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने घायल शिवानी(17) पुत्री दूबर, साहब लाल (13) पुत्र प्रेम लाल, रुबी (8 ) पुत्री कमलू, सीमा (25) पत्नी बंधु, मनोज (15) पुत्र राजाराम, गीता (16 ) पुत्री मंगरे, रामकुमार (45) पुत्र रामलाल, दूबर (48) पुत्र देवीदयाल, पूजा (17) पुत्री भरोसे, लक्ष्मी (30) पत्नी श्यामू, सुनीता (17) पुत्री मंगरे, बेचेलाल (20) पुत्र मदन, रामदुलारी (30) पत्नी रामू, पिंकी देवी (20) पत्नी राजाराम, चांदनी (40) पत्नी रामा व सुनीता (23) पत्नी अच्छे लाल को CHC धौरहरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल पिंकी देवी, चांदनी, सुनीता व रामदुलारी को जिला मुख्यालय रेफर के दिया। अन्य घायलों का इलाज CHC मे चल रहा है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धौरहरा दिनेश सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी रामजीत यादव, उप निरीक्षक मोहन सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Uttar Pradesh

गांधी जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज!महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु जी” ने जिला परिषद मार्केट परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प […]

Read More
Central UP

महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, महिलाओं-बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ। अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती पर राजधानी के अग्रवाल शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में रविवार सुबह स्पधाओं के पहले चरण में अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर मोतीनगर लखनऊ में खेलकूद की विविध प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम […]

Read More