जनपदीय पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध चला अभियान

पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 05-04-2024 को कच्ची शराब, अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण थानावार निम्नवत हैः-

  • थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त  छोटेलाल कमकर पुत्र स्व0 अशोक कमकर निवासी सिन्धी मिल वार्ड न0 4 थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
  • थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त   रतन बढई पुत्र बुद्धनाथ बढई साकिन मारासिली थाना भरनो जिला गुमला (रांची) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
  • थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों क्रमशः 1. रामसमुझ निषाद पुत्र स्व0 रामदास निषाद सा0 रामनगर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया  2- नेबूलाल निषाद उर्फ गब्बू पुत्र स्व0 रामधनी सा0 लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर जिला देवरिया  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
  • थाना मईल पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त भुनेश्वर मुण्डा पुत्र दिवाली मुण्डा निवासी वटपुरी थाना भरनो जनपद गुमला (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की पिपियों में 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब , शराब बनाने के उपकरण, यूरिया 400 ग्राम डिटर्जेन्ट पाउडर 1 पैकेट 750 ग्राम नौशादर 200 ग्राम बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
  • थाना लार पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों  1. चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी ग्राम तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया 2. अमरजीत यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिकप वाहन से प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी कुल 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

नया लुक से नन्हे खान देवरिया।

Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More
Purvanchal

ट्रैफिक के सिपाही ने की थी कौशिक की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता और छानबीन में जेल जाने से बचे निर्दोष कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने वाले एक ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का ऐसा ताना-बाना बुना, जिसका राजफाश पूरे पुलिस महकमे को […]

Read More